Delhi Crime News: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में बीते 23 अगस्त को अमित गुप्ता नाम के एक रियल एस्टेट कंपनी के डायरेक्टर के ऊपर दिनदहाड़े बदमाशों ने फायरिंग (Delhi firing Incident) की थी जिनकी 13 दिन तक चले इलाज के दौरान रविवार 4 सितंबर को मौत हो गयी. अमित कुमार गुप्ता पर बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की थी, जिसमें वो घायल हो गए थे. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक अमित कुमार गुप्ता का बुराड़ी के लेबर चौक पर अपनी रियल एस्टेट कंपनी का दफ्तर है.


सीसीटीवी कैमरे में कैद
23 अगस्त मंगलवार दोपहर करीब 12.15 पर अमित अपनी एंडेवर गाड़ी से अपने दफ्तर के बाहर पंहुचे थे, जहां बदमाश पहले से ही अमित का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही अमित गाड़ी से उतरे बदमाशों ने उनपर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया और फिर मौके से फरार हो गए. पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसके बाद अमित को मैक्स शालीमार बाग अस्पताल में भर्ती कराया गया.


Delhi Excise Policy: सीबीआई ऑफिसर के सुसाइड पर मनीष सिसोदिया ने उठाया सवाल, कहा- मुझे फंसाने के लिए CBI पर दबाव


फरार हुए बदमाश
इस घटना को लेकर दिल्ली पुलिस के डीसीपी नार्थ सागर सिंह कलसी ने बताया कि बदमाशों ने करीब 7 राउंड फायर की जिसमें से 2-3 गोली अमित के पेट और पैर में लगी थी जिसके बाद बदमाश हवाई फायर करते हुए मौके से फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक अमित कुमार गुप्ता Arrow Homes Pvt ltd कम्पनी में डायरेक्टर के अलावा 4 और सहयोगी कम्पनियों में डायरेक्टर थे. इसके अलावा अमित 5 कम्पनियों में डेसिग्नटेड पार्टनर भी थे. 


अधिकारियों से रिश्ते
अमित कुमार गुप्ता कुल 10 कम्पनियों से डायरेक्टर या फिर डेसिग्नटेड पार्टर थे. ये कम्पनियां रियल एस्टेट और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की हैं. इसके अलावा अमित की कई ऑडियो रिकॉर्डिंग भी वायरल हो रही है, जिसमें वो कुछ आईपीएस और आईएएस अफसरों के नाम लेते सुनाई दे रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक अमित के कई आईपीएस और आईएएस अफसरों से करीबी रिश्ते हैं.


पुलिस के हाथ खाली
वहीं इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली पुलिस के हाथ अभी खाली हैं. 23 अगस्त को दिनदहाड़े दिल्ली के इस कारोबारी पर बदमाशों ने फायरिंग की थी जिसके बाद से आरोपी लगातार फरार बताए जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस की टीम अलग-अलग सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है लेकिन अभी तक किसी की भी इस मामले में ना तो गिरफ्तारी हो पाई है और ना ही इस बात का खुलासा हो पाया है कि आखिरकार कारोबारी पर फायरिंग किसके द्वारा करवाई गई इसके पीछे क्या कारण था. 


Delhi Excise Policy: दिल्ली सरकार की आबकारी नीति पर BJP ने लगाया गंभीर आरोप, जारी किया ये स्टिंग वीडियो