Road Accident in Delhi: राजधानी दिल्ली में दर्दनाक हादस हो गया. डीसीटी बस की टक्कर से एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए. इसमें एक महिला की स्पॉट पर मौत हो गई. ये हादसा नॉर्थईस्ट दिल्ली के उसमानपुर इलाके में खजूरी फ्लाईओवर के पास हुआ. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. ये परिवार खाटू श्याम के दर्शन कर अपने घर की और लौट रहा था. विक्रम, दीपा और उनके दो बच्चे जिनमें एक की उम्र दो साल और दूसरे की उम्र दस महीने हैं, एक स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे जिसे बस ने टक्कर मार दी. दीपा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पति और दोनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
लोगों ने ड्राइवर को पीटा
पुलिस ने बताया कि आरोपी ड्राइवर कुंवर पाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, बस जब्त कर ली गई है. ड्राइवर दिल्ली के ओल्ड सीलमपुर इलाके का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि बस के चालक को लोगों ने पीट दिया. इस मामले में न्यू उस्मानपुर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (तेज गाड़ी चलाना), 337 (दूसरों की जान या निजी सुरक्षा को खतरे में डालकर चोट पहुंचाना) और 304 ए (लापरवाही से मौत का कारण बनना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
गाजियाबाद का रहने वाला है परिवार
पुलिस के मुताबिक, हादसे का शिकार हुआ परिवार गाजियाबाद में सेवाधाम के रहने वाले हैं. घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि उसके पति और दो छोटे बच्चों का इलाज किया गया. बीतें दिनों में दिल्ली कुछ दर्दनाक हादसों से गुजरी है. रविवार (25 जून) को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर में करंट लगने से एक स्कूल शिक्षिका की मौत हो गई थी.
Delhi: दिल्ली की सड़कों पर दौड़ रहीं 1000 बसों को हटाएगी सरकार, जानें इसके पीछे की वजह