Delhi Bus Stand: दिल्ली के बस स्टॉप जल्द बनेंगे आधुनिक, डिजिटल बोर्ड पर मिलेगी बसों की रियल टाइम जानकारी
Delhi Bus Stop: नई दिल्ली यानी एनडीएमसी एरिया को छोड़ दें तो बाकी दिल्ली में बस स्टॉप की हालत बेहद खराब है. कहीं डिजिटल बोर्ड काम नहीं कर रहे हैं तो कहीं स्टॉप पर अव्यवस्था व्याप्त है.
Delhi Bus Stop: दिल्ली में हर बस स्टॉप पर डिजिटल बोर्ड लगाने के बाद अब इसे एक कदम आगे बढ़कर और आधुनिक किया जा रहा है. इसके मद्देनजर दिल्ली सरकार शहर के सभी बस क्यू शेल्टर (Bus Stop) का आधुनिकीकरण करने जा रही है. हर स्टॉप पर बसों के आने की रियल टाइम सूचना के लिए डिजिटल बोर्ड और उसके बगल में पैनिक बटन लगाए जाएंगे. बता दें कि दिल्ली में कुल 7200 बसें चल रही हैं. वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए 1397 बस स्टॉप बनाए गए हैं.
डिजिटल बोर्ड पर बसों की जानकारी
नई दिल्ली यानी एनडीएमसी एरिया को छोड़ दें तो बाकी दिल्ली में बस स्टॉप की हालत बेहद खराब है. कहीं डिजिटल बोर्ड काम नहीं कर रहे हैं तो कहीं स्टॉप पर अव्यवस्था व्याप्त है. विधायक विधानसभा में यह मुद्दा कई बार उठा चुके हैं. लेकिन अब बस स्टॉप को स्टील संरचना का बनाया जाएगा. वहां डिजिटल सूचना बोर्ड के जरिए आने वाली बसें कितनी देर में स्टॉप पर पहुंचेंगी उसकी जानकारी मिल सकेंगी. यह बसों के जीपीएस से सीधे कनेक्ट होगा.
Mobile Tower Installation: दिल्ली में अब कहीं भी लग सकता है मोबाइल टावर, जान लें क्या हैं नियम?
जुलाई अंत तक प्रोटोटाइप तैयार
हिन्दुस्तान की खबर के मुताबिक बस क्यू शेल्टर की दो प्रोटोटाइप संरचना आईटीओ पर इस महीने के अंत तक बनकर तैयार हो जाएंगी. इसमें एक स्टील की संरचना से बनाया जाएगा, जबकि दूसरा फाइबर ग्लास से. दोनों में जो दिल्ली के मौसम और जरूरत के हिसाब से ठीक होगा, उसी आधार पर पूरी दिल्ली में बाकी स्टॉप भी बनाए जाएंगे. बस स्टॉप सिर्फ धूप बारिश से बचाने के लिए नहीं होगा, वहां बैठने के लिए उचित व्यवस्था होगी. जगह पर रैंप बनाएं जाएंगे, जिससे दिव्यांग यात्रियों को भी कोई परेशानी ना हो. सरकार का कहना है कि एक बार मॉडल तय होने के बाद जल्द से जल्द उसे दूसरी जगहों पर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.