अस्पताल से मिली पुलिस को घटना की जानकारी
घटना की पुष्टि करते हुए डीसीपी नॉर्थ मनोज कुमार मीणा ने बताया कि देर रात 1:50 पर पुलिस को एलएनजेपी अस्पताल से मामले की सूचना मिली थी. बताया गया था कि 36 साल के मोहम्मद साकिब जो जाकिर नगर का रहने वाला था, उसे अस्पताल लाया गया है, जिसे गोली लगी थी और उसके साथ एक और लड़के को भी यहां पर लाया गया, जिसे भी गोली लगी थी. उसकी पहचान लव कुश के रूप में हुई है, वह पलवल का रहने वाला है.
कैब ड्राइवर की इलाज के दौरान हुई मौत
इलाज के दौरान कैब ड्राइवर साकिब की मौत हो गई, गोली उसके पेट की ऊपरी हिस्से पर लगी थी. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि रात 12:00 बजे मारुति वैगन आर कार ने कोडिया पुल से वारदात वाली जगह पर क्रॉसिंग के पास ई-रिक्शा को टक्कर मार दी थी. इसके बाद वहां पर बहस बाजी शुरू हो गई और लोगों की भीड़ भी वहां जमा हो गई थी. इसी दौरान एक शख्स ने गोली चला दी जो साकिब और भिखारी लड़के को लगी. इस मामले में पुलिस घटनास्थल की जांच कर आरोपियों के बारे में पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है.