Delhi News: दिल्ली में बढ़ते तेल की कीमतों को लेकर कैब ड्राइवर काफी समय से किराया संशोधित की मांग कर रहे हैं. अब इन ड्राइवरों ने किराया संशोधित नहीं होने तक एप्स का बहिष्कार करने की धमकी दी है. इसके साथ ही हर सोमवार को राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म से जुड़े ड्राइवरों ने डिजिटल स्ट्राइक की घोषणा की है. दिल्ली में कई चालक संघों के नेताओं ने कहा कि जब तक किराया संशोधन की उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक वे सप्ताह के पहले दिन राइड-हेलिंग एप का बहिष्कार करेंगे. इन ड्राइवरों का कहना है कि अब से हर सोमवार को जंतर-मंतर पर अधिक से अधिक ड्राइवरों को इकट्ठा होंगे. 


दिल्ली के सर्वोदय ड्राइवर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलजीत गिल ने सोमवार को कहा हम सप्ताह में एक दिन किसी भी एप के जरिए कैब सेवा के लिए ड्राइविंग का बहिष्कार करेंगे. वहीं अन्य ड्राइवर यूनियन एक्सपर्ट ड्राइवर सॉल्यूशंस के अध्यक्ष सुमित भारद्वाज ने भी साप्ताहिक विरोध के लिए अपने समर्थन की घोषणा की है. सुमित ने कहा कि ड्राइवरों ने दिल्ली सरकार द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद अप्रैल में अपने आंदोलन को स्थगित कर दिया था.  परिवहन मंत्री ने 19 अप्रैल को हमसे मुलाकात की और एक दिन के भीतर किराए में संशोधन के लिए एक समिति का गठन किया गया. हालांकि उस समिति ने स्पष्ट रूप से अब तक कुछ नहीं किया है, जबकि ईंधन की कीमतों में तेजी से वृद्धि हो रही है.


Delhi News: दिल्ली की सड़कों पर अवैध अतिक्रमण को लेकर HC का केजरीवाल सरकार को नोटिस, कोर्ट ने पूछा- कैसे बचेगा समाज 


बता दें कि दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने 20 अप्रैल को ऑटो-रिक्शा और टैक्सियों के किराए में संशोधन की सिफारिश करने के लिए राजधानी में ड्राइवरों के बड़े पैमाने पर विरोध के बाद 13 सदस्यीय समिति का गठन किया था. इस समिति को 30 दिनों के भीतर अपनी सिफारिशें देने को कहा गया था. कैब ड्राइवरों का आरोप है कि इस जहां ईंधन के दाम तेजी से बढ़े हैं, वहीं एग्रीगेटर कंपनियों के पास उनकी प्रति किलोमीटर की दर घटी है, जिससे उनकी कमाई पर गहरा असर पड़ा है.


Delhi: सड़क हादसे में मारे गए संदीप ने चार लोगों को दिया नया जीवन, दान की दोनों किडनी और लीवर