Delhi: दिल्ली सरकार में बढ़ेगा आतिशी का कद? इन विभागों का अतिरिक्त प्रभार मिलेगा
Atishi Portfolio: आतिशी और सौरभ भारद्वाज को मार्च में दिल्ली सरकार की कैबिनेट में शामिल किया गया था. मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद दोनों नेता मंत्री बनाए गए थे.
Delhi News: दिल्ली की मंत्री आतिशी को वित्त, रेवेन्यू और प्लानिंग विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जबकि ये तीनों विभाग पहले मंत्री कैलाश गहलोत के पास हैं. एलजी ऑफिस के सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. सबसे सीनियर मंत्री का कद घटा दिया गया है. हालांकि, अभी तक इसका कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है. मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन के इस्तीफे के बाद मार्च में आतिशी और सौरभ भारद्वाज को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था. आतिशी के पास बिजली, शिक्षा, कला संस्कृति और भाषा, प्रशिक्षण, तकनीकी शिक्षा और जनसंपर्क विभागों का प्रभार है.
अब तक वित्त और राजस्व विभाग कैलाश गहलोत के पास है. इससे पहले एक सूत्र ने बताया था, ‘‘मंत्रिमंडल के फेर-बदल में आतिशी को वित्त और राजस्व विभाग का प्रभार भी मिल सकता है. उन्हें हाल ही में जनसंपर्क विभाग का प्रभार भी सौंपा गया है.’’
Deer Park Hauz Khas: दिल्ली के डियर पार्क में अब नहीं दिखेंगे हिरण, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला
बता दें कि दिल्ली में मंत्रिमंडल में फेरबदल की फाइल को लेकर विवाद भी देखने को मिला. आप सरकार के सूत्रों का दावा है कि इससे जुड़ी फाइल पिछले चार दिनों से उपराज्यपाल वीके सक्सेना के पास हस्ताक्षर के लिए अटकी है. हालांकि, उपराज्यपाल कार्यालय ने इस आरोप से इनकार किया.
सरकार के एक सूत्र ने गुरुवार (29 जून) को बताया कि इन बदलावों को मंजूरी देने संबंधी फाइल पिछले चार दिन से उपराज्यपाल के हस्ताक्षर के लिए अटकी है. सूत्र ने मंत्रिमंडल में इस बदलाव को ‘व्यापक’ करार देते हुए कहा, ‘‘इन बदलावों को मंजूरी देने संबंधी फाइल पिछले चार दिन से उपराज्यपाल के पास है. उनके पूर्ववर्ती अनिल बैजल ऐसी फाइल को आधे घंटे में मंजूरी दे दिया करते थे.’’ हालांकि, उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्रों ने आरोपों को खारिज कर दिया और बताया कि फाइल पर बुधवार को हस्ताक्षर किये जाने के बाद उसे सरकार को भेजा जा चुका है. पिछले कुछ महीनों में दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल में कई फेरबदल हो चुके हैं.