नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर से 36 वर्षीय एक व्यक्ति को एक मिस्त्री की हत्या करने और उसकी लाश को अपने शव के रूप में दिखाने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. लोनी बॉर्डर पुलिस ने इस अपराध में साथ देने के लिए इस व्यक्ति की पत्नी को भी गिरफ्तार किया है.
आरोपी दंपति की पहचान करावल नगर इलाके की शिव विहार कॉलोनी के सुदेश कुमार और उसकी पत्नी अनुपमा के तौर पर की गयी है. कुमार मार्च 2018 में अपनी नाबालिग बेटी की हत्या के संबंध में जेल में रह चुका है. उसे एक नियम के तहत कोविड-19 महामारी के दौरान पैरोल पर रिहा किया गया था.
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने पत्रकारों को बताया कि पैरोल पर बाहर आने पर उसने हत्या के मामले में फिर से जेल जाने से बचने के लिए अपनी मौत दिखाने का फैसला किया.
अपनी फर्जी मौत दिखाने के लिए कुमार ने एक मिस्त्री को काम पर रखा और बाद में उसकी हत्या करके उसका चेहरा जला दिया तथा उसकी जेब में अपना आधार कार्ड रख दिया. पुलिस ने बाद में, इस मामले का पर्दाफाश कर दिया.
यह भी पढ़ें.