Delhi Crime: दिल्ली कैंट में तमंचा दिखाकर बदमाशों ने लूटी फॉर्च्यूनर कार, CCTV फुटेज सामने आने के बाद मामला दर्ज
Delhi Loot: दिल्ली कैंट इलाके से लूट का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है. यह घटना शनिवार (29 अक्टूबर) की बताई जा रही है.
Delhi Crime: दिल्ली के सबसे सुरक्षित इलाकों में से एक दिल्ली कैंट से लूट की वारदात का सनसनीखेज सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इस फुटेज में बेखौफ बदमाश सरेआम पिस्टल दिखाकर एक शख्स से उसकी फॉर्च्यूनर गाड़ी लूटकर फरार हो गए. इतना ही नहीं जब इस वारदात को अंजाम दिया जा रहा था तो आसपास मौजूद लोगों ने कोई एक्शन नहीं लिया. यह घटना शनिवार (29 अक्टूबर) की बताई जा रही है.
वीडियो में दिख रहा है कि एक ही बाइक पर तीन बदमाश सवार होकर आते हैं और एक फॉर्च्यूनर कार के रुकने पर तीनों में से एक कार के ड्राइवर को बंदूक दिखाकर कार लेकर मौके से फरार हो जाते हैं. 10 कदम की दूरी पर ही एक दुकान पर कुछ लोग भी खड़े थे लेकिन, बदमशों को किसी का कोई खौफ नहीं था. बदमाश आसानी से फॉर्च्यूनर कार को लूटकर फरार हो गए.
पुलिस ने दर्ज की FIR
View this post on Instagram
वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है. दिल्ली कैंट इलाके में 24 घंटे पुलिस की तैनाती और पेट्रोलिंग होती रहती है. ऐसे सुरक्षित इलाके से इस तरह की घटना का सामने आना आम लोगों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है.
दिल्ली में बढ़ रहे आपराधिक मामले
देश की राजधानी दिल्ली में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. अगस्त में आई एनसीआरबी की रिपोर्ट की मानें तो राजधानी में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, झपटमारी, दुष्कर्म, दंगे और छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ी हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार भी लगातार अपराधों को लेकर योजनाएं बना रही है. ऐसे में सबसे सुरक्षित इलाकों से ऐसी वीडियो का सामने आना लोगों के लिए चिंता का विषय है.
ये भी पढ़ें:
फेसबुक और ट्विटर का भारत में 'चलताऊ' रवैया नहीं चलेगा, मोदी सरकार बनाने जा रही है पैनल