Janak Setu: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के दिल्ली कैंट (Delhi Cantt) इलाके में जनक सेतु (Janak Setu) में ट्रैफिक आवाजाही की वजह से डैमेज को ठीक करने का काम एक दिन पहले से जारी है. विभागीय अधिकारियों द्वारा क्षेत्र के लोगों को बिना सूचना दिए अचानक काम शुरू करने और रोड को ब्लॉक करने से लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ रहा है. विभागीय अधिकारियों की लापरवाही की वजह से बुधवार को इस रूट पर दो किलोमीटर से ज्यादा लंबा जाम लग गया. जाम की वजह से न केवल लोगों को ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) का सामना करना पड़ा बल्कि कुछ किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए घंटों तक जाम में घक्के खाने पड़े.
दिल्ली कैंट स्थित जनक सेतु रिपेयर वर्क (Janak Setu repairing work) अचानक शुरू होने से लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं, दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम दिल्ली के लाखों लोगों आगामी एक माह तक भारी जाम से बुरी तरह प्रभावित रहेंगे. जिन क्षेत्रों के लोगों को इससे परेशानी होगी उनमें दिल्ली कैंट, जनकपुरी, लाजवंती गार्डन, मायापुरी इंडस्ट्रियल एरिया, उत्तर नगर, विकास पुरी, डाबरी, ककरौला, नजफगढ़ आदि शामिल हैं.
अचानक जनक सेतु पर जाम क्यों?
दरअसल, एक फरवरी को दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन के पास स्थित जनक सेतु फ्लाईओवर के एक हिस्से को पूरी तरह से बंद कर पीडब्ल्यूडी ने रिपेयरिंग वर्क शुरू कर दिया है.फ्लाईओवर के कुछ पिलर्स पर सालों से दरारें पड़ी हैं.एक पैनल बुरी तरह से डैमेज हो चुका है.डैमेज को ठीक करने के लिए रिपेयरिंग वर्क शुरू किया गया है. इसके लिए धौलाकुआं से वेस्ट दिल्ली जाने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रूट भी डायवर्ट करदिया है. फिलहाल, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने धौलाकुआं से वेस्ट दिल्ली जाने वालों के लिए जनक सेतु के ट्रैफिक को पंखा रोड सागरपुर फ्लाईओवर होते हुए वेस्ट दिल्ली जाने के लिए डायवर्ट कर दिया है.
बाप रे... 2.2 किलोमीटर लंबा जाम
दिल्ली कैंट के जनक सेतु के क्षेत्र के लोगों का कहना है कि कैरिज वे बंद करने से पहले न तो लोक निर्माण विभाग और न ही ट्रैफिक पुलिस ने इस बारे में लोगों को किसी तरह की जानकारी दी. एकदम से एक फरवरी को करीब 12 बजे कैरिज वे बंद कर दिया गया. सूचना न होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई.इतना ही नहीं, दोपहर को ही पंखा रोड पर डी ब्लॉक क्रॉसिंग से लेकर किर्बी प्लेस तक लगभग दो किलोमीटर लंबा भयंकर जाम लग गया.जनकपुरी से धौलाकुआं जाने वाला फ्लाईओवर का एक हिस्सा ट्रैफिक के लिए खुला है, लेकिन एक हिस्सा बंद होने से काफी लंबा जाम लग गया.
वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नई दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली से दिल्ली कैंट होते हुए वेस्ट दिल्ली जाने के लिए यह फ्लाईओवर काफी अहम है.6 लेन चौड़े फ्लाईओवर के दो बीम के बीच लगा एक पैनल बुरी तरह से डैमेज है.कुछ पिलर्स में भी दरारें हैं.अधिकारियों का कहना है कि करीब डेढ़ साल से इस फ्लाईओवर को रिपेयर करने के लिए ट्रैफिक पुलिस से एनओसी की मांगी जा रही थी.अब अचानक पुलिस से एनओसी मिलने के बाद बुधवार से रिपेयरिंग का काम शुरू किया है.रिपेयरिंग के लिए ट्रैफिक पुलिस ने 21 दिनों का समय लग सकता है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि पैनल खोलने के बाद आसपास के दूसरे पैनेल को भी चेक किया जाएगा.अगर उनमें खराबी मिली, तो उसे भी रिपेयर करना होगा.ऐसे में समय और अधिक लग सकता है.
यह भी पढ़ें:Shocking News: जब जज के सामने जिंदा खड़ा हो गया मरा हुआ शख्स, सबके उड़ गए होश