Delhi pollution: दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति पर CAQM की समीक्षा बैठक, कड़े नियमों पर मिल सकती है ढील
Delhi: दिल्ली में आज वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग प्रदूषण की स्थिति की समीक्षा बैठक करेगा. इस बैठक के तहत ग्रेप 4 के तहत लगाए गए कड़े नियमों में कुछ ढील दी जा सकती है.
Delhi News: दिल्ली में लोगों की सांसो पर छाए संकट से अब थोड़ी राहत मिलती दिख रही है. प्रदूषण में बीते कुछ घंटों से सुधार होने की स्थिति देखी जा रही है. हफ्तों से छाए राजधानी में धुंध का प्रभाव भी कम हो रहा है. इस बदलाव को देखते हुए आज से ग्रेप नियमों में छूट दी जा सकती है. कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट मौजूदा हालात को लेकर आज एक अहम बैठक करेगा. इसमें इस विषय पर निर्णय लिए जा सकते हैं. वहीं इससे पहले बढ़ते प्रदूषण की वजह से स्थिति बेकाबू होता देख दिल्ली को ग्रेप 4 में रखा गया था, जिसमें निर्माण कार्य पर रोक, बीएस 4 और बीएस 5 गाड़ियों पर प्रतिबंध, प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने जैसे निर्णय लिए गए थे.
सीएक्यूएम आज समीक्षा करेगा
हर साल की तरह इस बार भी प्रकाश पर्व के बाद से राजधानी में वायु प्रदूषण काफी बढ़ गया है. चारों तरफ छाई सफेद धुंध की चादर से लोगों का दम घुटने लगा है. दिल्ली और एनसीआर के कई क्षेत्रों में AQI आंकड़ा 400 के ऊपर पहुंच गया था लेकिन बीते कुछ घंटे से दिल्ली की हवाओं में कुछ सुधार देखने को मिल रहा है. ऐसे में आज वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग इसी स्थिति की समीक्षा करेगा. इस बैठक के तहत ग्रेप 4 के तहत लगाए गए कड़े नियमों में कुछ ढील दी जा सकती है. इन सबके अलावा निर्माणाधीन कार्य बीएस 4 और बीएस 5 वाहनों पर प्रतिबंध अगले 13 नवंबर तक जारी रहेगा.
इन कामों पर लगी रोक
इसके साथ ही मौसम में हो रहे बदलाव तेज हवाओं की वजह से आने वाले दिनों में प्रदूषण से दिल्ली को भी राहत मिल सकती है. साथ ही वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की होने वाली आज की बैठक में इस पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने कहा कि दिल्ली के प्रदूषण पर बेहद गंभीरता से नजर बनी हुई है. आज के समीक्षा बैठक में इस स्थिति को देखते हुए निर्णय लिए जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने निर्माण स्थलों पर पॉलिशिंग और पेंटिंग कार्य को तुरंत बंद करने के लिए अधिकारियों को आदेश भी जारी किए.
AQI आंकड़ा अभी भी 300 के पार
प्रदूषण संकट के दौरान दिल्ली को डरा देने वाले आंकड़े भी सामने आए हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक दिल्ली एनसीआर के कई जगहों पर 400 के ऊपर पहुंच गया था. अभी भी दिल्ली का AQI आंकड़ा 302 बना हुआ है जो काफी खतरनाक माना जाता है.
दिल्ली के मौसम वैज्ञानिकों ने पहले भी यह स्पष्ट कर दिया दिया था कि अगर दिल्ली में तेज हवाएं चलेंगी तो प्रदूषण से राहत मिल सकती है. उसी स्थिति के अनुसार बीते 2 से 3 दिनों में चल रही हवाओं की वजह से दिल्ली को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिलती दिख रही है. वैसे अब देखना होगा कि दिल्ली को प्रदूषण से पूरी तरह निजात कब तक मिलती है.