Delhi News: चांदनी चौक CAR PARKING के एक हिस्से को मार्च तक खोलने की योजना, 1000 कारों के खड़ा करने की है क्षमता
Delhi Car Parking: NDMC जल्द ही चांदनी चौक में बने कार पार्किंग के एक हिस्से को मध्य मार्च तक खोलने का फैसला किया है. पार्किंग एक हजार कारों की क्षमता के साथ आधुनिक सुविधाओं से लैस है.
Chandni Chowk Car Parking: चांदनी चौक (Chandni Chowk) में कार पार्किंग (Car Parking) की समस्या से जूझ रहे लोगों को जल्द इससे निजात मिलने वाली है, क्योंकि यहां पर अगले महीने एक हजार कारों के लिए बनी पार्किंग की सुविधा आम लोगों के लिए खोल दी जायेगी. मल्टी लेवल कार पार्किंग (Multi Level Car Parking) की सुविधा वाली यह जगह साढ़े चार एकड़ में फैली है, इस पार्किंग की क्षमता 2338 कारों की है. छः मंजिला वाली इस कार पार्किंग में 3 फ्लोर अंडरग्राउंड है. इसके एक फ्लोर को व्यवसायिक गतिविधियों के लिए रिज़र्व रखा गया है.
पार्किंग के एक हिस्से को मार्च खोलने की उम्मीद, फिनिशिंग का काम है जोरों पर
इस कार पार्किंग सुविधा को खोलने के संबंध में नार्थ म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के स्थायी समिति के अध्यक्ष जोगी राम जैन ने बताया कि, "लॉकडाउन, दिल्ली में प्रदूषण के कारण लगे प्रतिबंध जैसे कई बाधाओं के बावजूद, हम मार्च महीने के मध्य तक गांधी मैदान पार्किंग के एक हिस्से को खोलने के लिए प्रतिबद्ध हैं." उन्होंने आगे कहा कि, "शुरुआत में यहां पर एक हजार कारों के पार्क करने की सुविधा होगी, इसको जल्द से जल्द खोलने की नियत से इलेक्ट्रिसिटी, इंटीरियर और फिनिशिंग का काम तेजी से चल रहा है."
कार पार्किंग की शुरू होने से इन इलाकों के लोगों को होगा फायेदा
स्थायी समिति के अध्यक्ष जोगी राम जैन ने बताया कि, "सितम्बर के आखिर तक इस पूरी कार पार्किंग को शुरू कर दिया जायेगा. इस क्षेत्र में पार्किंग की बहुत किल्लत है. इस कर पार्किंग के शुरू होने से, आसपास के बाजारों जैसे चावड़ी बाजार, खारी बावली, किनारी बाजार, नई सड़क और दरीबा कलां के व्यापरियों को फायेदा होगा, जो आसानी से पानी करों को यहां पार्क कर सकते हैं.
Delhi News: बेटी ने दोस्त के साथ मिलकर की मां की हत्या, पुलिस ने ऐसे किया घटना का पर्दाफाश
कार पार्किंग में होंगी यह विशेष सुविधायें
इस कार पार्किंग को पुरानी दिल्ली के हेरिटेज लुक देकर सजाया जायेगा. साथ ही इस पूरे कॉम्प्लेक्स की निगरानी के लिए सीसीटीवी लगाया जायेगा, जबकि यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट और अग्निशमन यंत्र जैसी आधुनिक से भी लैस किया जायेगा.
दिल्ली में शिवा मार्केट और कुतुबनगर रोड पर जल्द शुरू होगी कार पार्किंग
नागरिक निकाय शहर में दो और कार पार्किंग की योजनाओं पर एक साथ काम कर रहा है. इसके तहत क़ुतुब रोड पर 1355 वर्ग मीटर में फैले 174 वाहनों के लिए कार पार्किंग पर काम चल रहा है. जहां 70 फीसद से अधिक काम पूरा हो चुका है. इस पार्किंग में दो बेसमेंट सहित पांच ऊपरी मंजिल होगा, जिसमें दो फ्लोर को व्यवसायिक गतिविधियों के लिए विकसित किया जाएगा.
वहीं शिवा मार्केट में भी 500 कारों की क्षमता वाली कार पार्किंग की सुविधा शुरू की जायेगी. इस कार पार्किंग में 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है. इस दोनों पार्किंग को अगले तीन महीने में आम लोगों के इस्तेमाल के लिए खोल दिया जायेगा.
यह भी पढ़ें: