(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi News: CDS Bipin Rawat समेत ब्रिगेडियर लिड्डर और लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह का उनकी बेटियों ने किया अंतिम संस्कार
वायुसेना के हेलिकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 11 शूरवीर शहीद हो गए थे. इनमें से सीडीएस रावत समेत 3 योद्धाओं का अंतिम संस्कार उनकी बेटियों ने किया है.
Delhi News: बीते दिनों तमिलनाडु के कुन्नूर में आर्मी के हेलीकाप्टर क्रैश होने की वजह से सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों का निधन हो गया था. इस हादसे में शहीद होने वाले वायुसेना के 3 शूरवीरों का अंतिम संस्कार दिल्ली में किया गया. इनमें सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर और लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह शामिल है. लेकिन इत्तेफाक की बात ये है कि चारों का कोई बेटा नहीं है, और चारों का अंतिम संस्कार उनकी बेटियों ने ही किया है.
चारों शूरवीरों का अंतिम संस्कार उनकी बेटियों ने किया
अगर बात करें सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की तो उनकी दो बेटियों कृतिका और तारिणी हैं, जिन्होंने मिलकर अपने माता पिता का पूरे रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया. शहीद ब्रिगेडियर लिड्डर की 17 साल की बेटी आशना ने भी अपने पिता का अंतिम संस्कार किया. वहीं लेफ्टिमेंट करनल हरजिंदर सिंह की बेटी प्रीत ने अपने पिता को मुखाग्नि देकर उनका अंतिम संस्कार किया, हालांकि हरविंदर सिंह के भाई ने भी उनकी बेटी के हाथ मुखाग्नि देने में साथ दिया.
ब्रिगेडियर लिड्डर की बेटी ने कहा मेरे पिता एक हीरो थे
बता दें कि ब्रिगेडियर लिड्डर की 17 साल की बेटी आशना ने कहा कि "मैं 17 साल की होने जा रही हूं, वह 17 साल तक मेरे साथ रहे. हम खुशनुमा यादों के साथ आगे बढ़ेंगे, यह राष्ट्रीय क्षति है, मेरे पिता एक हीरो थे. वह मेरे सबसे अच्छे दोस्त थे, शायद किस्मत में यही था और बेहतर चीजें हमारे रास्ते में आएंगी, वह मेरे सबसे बड़े प्रेरक थे".
ब्रिगेडियर लिड्डर सीडीएस रावत के डिफेंस असिस्टेंट थे
आपको बता दे कि एल एस लिड्डर सीडीएस बिपिन रावत के डिफेंस असिस्टेन्ट थे और लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह सीडीएस के स्टाफ ऑफिसर थे. और सेना के इन तीनों वरिष्ठ अधिकारियों का अंतिम संस्कार दिल्ली में किया गया, और इत्तेफाक की बात ये रही कि इन तीनों का ही अंतिम संस्कार इनकी बेटियों द्वारा किया गया.
ये भी पढ़ें