Delhi News: केंद्र ने आज से सभी स्तर के कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी बहाल की, इन नियमों का करना होगा पालन
दिल्ली में आज से सभी स्तर के कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी बहाल कर दी गई है. हालांकि कार्मिक मंत्रालय ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य किया है.
![Delhi News: केंद्र ने आज से सभी स्तर के कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी बहाल की, इन नियमों का करना होगा पालन Delhi- Center has restored biometric attendance for all levels of employees from today Delhi News: केंद्र ने आज से सभी स्तर के कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी बहाल की, इन नियमों का करना होगा पालन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/08/ea495599b3514e10637dcb669129f5d4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
केंद्र सरकार ने आज से सभी स्तर के कर्मचारियों के लिए ‘बायोमेट्रिक’ हाजिरी बहाल कर दी है. कार्मिक मंत्रालय ने कहा है कि यह सुनिश्चित करना विभाग प्रमुखों की जिम्मेदारी होगी कि बायोमेट्रिक मशीन के पास सैनेटाइजर अनिवार्य रूप से रखा जाए और सभी कर्मचारी हाजिरी लगाने के पहले और बाद में अपने हाथों को सैनेटाइज करें.
बायोमेट्रिक हाजिरी के दौरान कर्मचारी छह फुट का फिजिकल डिस्टेंस रखें
बता दें कि इससे पहले, कोरोना वायरस महामारी फैलने के कारण कर्मचारियों को बायोमेट्रिक तरीके से हाजिरी लगाने से छूट दी गई थी. कार्मिक मंत्रालय ने केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों को एक आदेश में कहा है, ‘‘अपनी हाजिरी लगाते समय सभी कर्मचारियों द्वारा छह फुट की शारीरिक दूरी जरूर रखी जाए. अगर जरूरत पड़े तो भीड़भाड़ से बचने के लिए अतिरिक्त बायोमेट्रिक हाजिरी मशीन लगाई जाए.’’
सभी कर्मचारियों को हर समय मास्त लगाना अनिवार्य
आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी कर्मचारियों को हर समय मास्क पहनना होगा. इसके साथ ही ये भी कहा गया है कि जहां तक संभव हो, बैठकें वीडियो कांफ्रेंस के जरिए की जाए और जब तक लोक हित में आवश्यक नहीं हो, आगंतुकों के साथ बैठकें करने से बचा जाए. कार्मिक मंत्रालय ने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय में हर समय कोविड से जुड़े दिशानिर्देशों का सख्ती से अनुपालन करेंगे.
ये भी पढ़ें
Delhi Weather and Pollution Today: जानें, दिल्ली में कैसा रहेगा आज मौसम, प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)