Delhi News : बुजुर्ग महिला की नाबालिग ने की हत्या, महिला के घर रोजाना सब्जी देने आता था नाबालिग
Delhi News : दिल्ली पुलिस ने महिला की हत्या करने वाले नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से महिला के कई सामान मिले हैं. इसके अलावा नाबालिग के दोस्त को भी पकड़ा गया है.
Delhi News : दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में 79 वर्षीय बुजुर्ग महिला का शव खून से लथपथ हालत में उसके घर में मिला. दिल्ली पुलिस सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक महिला के पति की कुछ साल पहले मृत्यु के बाद वह अपने घर में अकेली रहती थी. उसकी दो बेटियां हैं जिसमें से एक बेटी दक्षिणी दिल्ली में अपने पति के साथ रहती है और दूसरी बेटी स्विजरलैंड में रहती है.
पड़ोसियों को मिला शव
शनिवार दोपहर जब मृतक महिला की एक बेटी ने उसे फोन करना चाहा तो उसका फोन नहीं लगा. जिसके बाद पड़ोसियों से संपर्क किया गया और जब पड़ोसी महिला के घर पहुंचे तो महिला का शव खून से लथपथ हालत में उसके घर में पड़ा मिला. जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची. सेंट्रल डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि दोपहर 2:10 बजे पड़ोसी महिला के घर पहुंचे तो देखा कि महिला का शव जमीन पर पड़ा हुआ है.
नाबालिग के पास मिला महिला का मोबाइल
डीसीपी ने बताया कि फिलहाल इस मामले में घटना को अंजाम देने वाले नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. नाबालिग महिला के घर में अक्सर सब्जी देने के लिए आता था. सीसीटीवी फुटेज को देखकर मिली जानकारी के बाद आरोपी की पहचान की गई. आरोपी को मुकुंदपुर से गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से महिला का मोबाइल, ₹2000 कैश, कुछ आर्टिफिशियल ज्वेलरी और उसके घर से खून से सने हुए कपड़े और जूते बरामद किए गए हैं.
नाबालिग ने दोस्त को बेचा फोन
पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला के घर अक्सर सब्जी देने के लिए आता था इसीलिए वह महिला के घर में घुस गया और लूट के इरादे से महिला की ईंट से कुचल कर बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी के साथ एक अजित नाम के शख्स को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसने बताया कि उसके नाबालिग दोस्त ने उसे ₹500 में फोन बेचा था. आरोपी अजीत से पूछताछ के बाद ही मुख्य नाबालिग आरोपी को उसके घर मुकुंदपुर से गिरफ्तार किया गया.
फोन के सहारे पकड़ा गया मुख्य आरोपी
सेंट्रल डिस्टिक पुलिस ने बताया राजेंद्र नगर पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस को मिली जानकारी के बाद जब पुलिस महिला के घर पहुंची और उसका फोन नहीं मिला, तो पुलिस ने महिला के फोन को टेक्निकल सर्विलांस पर लगाया. जिसके बाद फोन का पता लगने पर ही मुख्य आरोपी को पकड़ा गया.
ये भी पढ़ें-