Delhi Farmers Protest: किसानों के दिल्ली कूच को रोकने के लिए गाजीपुर बॉर्डर सहित राष्ट्रीय राजधानी की अन्य सीमाओं को सीमेंटेड ब्लॉक और बैरियर लगाकर बंद किया गया था. दिल्ली पुलिस की तरफ से मंगलवार को इन्हें हटाने का फैसला किया गया. यात्रियों के लिए फिर से आवाजागी को आसान करने के लिए सीमेंटेड ब्लॉक और बैरियर को हटाना शुरू कर दिया गया, ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो. 


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सीमेंटेड ब्लॉक और बैरियर को हटाने में एक या दो दिन लग सकते हैं. लेकिन, पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती पहले की तरह वहां चौबीसों घंटे रहने वाली है. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने 25 फरवरी को यात्रियों के लिए टिकरी और सिंघू बॉर्डर पर यात्रियों को परेशानियों को देखते हुए सीमेंट के अवरोधक हटा दिए थे. 


टिकरी और सिंघू बॉर्डर से पहले ही हटा लिए थे अवरोधक


सिंघू में दिल्ली-हरियाणा को जोड़ने वाले फ्लाईओवर की साइड लेन पर लगाए गए कंक्रीट बैरिकेड हटा दिए गए थे. हालांकि, फ्लाईओवर पर बैरिकेड अभी भी लगे हुए हैं. इसके साथ ही कंक्रीट बैरिकेड्स हटाने के साथ ही टिकरी बॉर्डर का ज्यादातर हिस्सा खोल दिया गया. लेकिन, लोहे के बैरिकेड्स अभी भी सड़क किनारे लगे हुए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस अभी भी सीमाओं पर नजर रखे हुए हैं. 


किसान के मार्च को रोकने के लिए की गई थी तैयारी
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने पिछले महीने 'दिल्ली चलो' मार्च बुलाया था, जिसके बाद पंजाब-हरियाणा सीमा पर प्रदर्शनकारी किसानों और हरियाणा पुलिस के जवानों के बीच झड़प हो गई थी. दिल्ली पुलिस ने 13 फरवरी को टिकरी, सिंघू और गाज़ीपुर सीमाओं को पुलिस कर्मियों की भारी तैनाती कर दी थी. इसके साथ ही कंक्रीट और लोहे की कीलों की बैरिकेडिंग के साथ सील कर दिया था. वहीं यात्रियों ने कहा कि इन बाधाओं के खुलने से ट्रैफिक कम होगा जिससे लोगों की परेशानी भी कम होगी और समय पर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सकेंगे.


यह भी पढ़ें: Delhi Weather Today: दिल्ली में चढ़ने लगा पारा, कल मौसम फिर लेगा करवट, वायु प्रदूषण का स्तर भी बढ़ा