दिल्ली में तेज रफ्तार ट्रक के बीच फंसने से महिला की दर्दनाक मौत, मृतका की पहचान में जुटी पुलिस
Delhi Road Accident: दिल्ली पुलिस के मुताबिक कल रात दिल्ली के चंदगीराम अखाड़े के पास 22 वर्षीय महिला की मौत उसकी कार दो तेज रफ्तार ट्रकों के बीच फंसने से हुई.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के चर्चित चंदगीराम अखाड़े (Chandgiram Akhara) के पास सड़क दुर्घटना (Road Acident) में एक महिला की दर्दनाक मौत (Woman Death) की सूचना है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली की 22 वर्षीय महिला की मौत उसकी कार दो तेज रफ्तार ट्रकों के बीच फंस जाने की वजह से हुई. इस हादसे की सूचना मिलने के तत्काल बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) मौके पर पहुंच गई. दिल्ली पुलिस ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक यह हादसा रविवार सुबह 12 बजे दिल्ली के चंदगीराम अखाड़े के पास की है. यह घटना उस समय हुई जब एक 22 वर्षीय महिला की कार दो तेज रफ्तार ट्रकों के बीच फंस गई. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और इस मामले की जांच में जुटी है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा है कि कल रात दिल्ली के चंदगीराम अखाड़े के पास एक दुर्घटना हुई जब एक कार जिसे 22 वर्षीय महिला चला रही थी, दो तेज रफ्तार ट्रकों के बीच फंस गई. इस दुर्घटना में महिला की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस मृतक महिला की पहचान में करने में जुटी है.
14 मई को भी हुई थी एक महिला की मौत
बता दें कि 14 मई 2023 को दिल्ली पुलिस की महिला उप निरीक्षक विशंभरी बिष्ट की मौत भी सड़क हादसे में हुई थी। हादसे के समय वह गुरुग्राम स्थित अपने ससुराल से दिल्ली आ रहीं थी। घटना के समय कार उनके पति चला रहे थे। एसआई विशंभरी विष्ट साल 2010 में दिल्ली पुलिस में शामिल हुईं थी.उनके पति भी तिहाड़ जेल में अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। यह हादसा उनकी कार सड़क पर खड़ी एक ट्रॉली से टकराने की वजह से हुई थी.
यह भी पढ़ें: Delhi Ordinance Bill: प्रवेश वर्मा ने सीएम केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- अब उनका ये कहना... गलत है