Delhi News: चांदनी चौक डिमोलिशन ड्राइव को लेकर AAP के आरोप पर BJP का पलटवार, जानें क्या कहा?
Delhi Politics: दिल्ली में डिमोलिशन ड्राइव को लेकर आप और बीजेपी में सियासी जंग तेज हो गई है. बीते दिनों आप ने दिल्ली बीजेपी सांसदों पर यहां पर विकास का कोई भी काम न कराने का आरोप लगाया.
Delhi News Today: आम आदमी पार्टी के विधायक और पार्टी प्रवक्ता दुर्गेश पाठक ने बीजेपी पर दिल्ली को बर्बाद करने का आरोप लगाया. आप विधायक के इस आरोप पर दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर पलटवार करते हुए उन्हें असफल प्रवक्ता और विधायक करार दिया है.
बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि आप विधायक दुर्गेश पाठक का एक मात्र काम, प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिल्ली की जनता को गुमराह करना है. उन्होंने कहा कि दुर्गेश पाठक बीजेपी सांसदों पर आरोप लगाने और उनसे सवाल पूछने से पहले उन सवालों के जवाब खुद दें, जो दिल्ली में रहने वाले गरीब बेघर लोगों और झुग्गीवासियों से जुड़ा है.
बीजेपी ने पूछे गंभीर सवाल
प्रवीण शंकर कपूर ने दुर्गेश पाठक से सवाल पूछा कि आप के चार राज्यसभा सांसदों ने पिछले 7 सालों में दिल्ली के विकास के लिए क्या काम किया है? वे बताएं की, केजरीवाल सरकार के संबंधित विभाग "डयूसिब" ने पिछले 10 वर्षों में शहर के झुग्गीवासियों का पंजीकरण कर उनकी समग्र सूची तैयार करने और उनके उचित पुनर्वास के लिए कुछ भी करने में असफल क्यों रही.
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, "आप की केजरीवाल सरकार ने बेघर लोगों के लिए हितकारी, पीएम आवास योजना को दिल्ली में लागू क्यों नहीं किया." उन्होंने कहा, "केंद्र की इस योजना को न लागू करके उनकी सरकार ने दिल्ली के बेघर लोगों को अपना घर पाने के अवसर से वंचित रखा."
'दिल्ली की जनता नहीं करेगी माफ'
आप विधायक दुर्गेश पाठक पर प्रवीण शंकर कपूर ने खैबर पास और ब्रार स्क्वायर के गरीब निवासियों को गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "दुर्गेश पाठक बताएं कि केजरीवाल सरकार ने 2014-15 से नरेला और आसपास के क्षेत्रों में बने दिल्ली सरकार के 40 हजार राजीव आवास फ्लैटों में से किसी भी बेघर को एक भी फ्लैट क्यों नहीं आवंटित किया."
कपूर ने कहा, "दिल्ली के लोग विशेष रूप से गरीब झुग्गीवासी अब केजरीवाल सरकार के उनको बेहतर अवसरों से वंचित करने के गंदे चेहरे को अच्छी तरह पहचानते हैं. बीजेपी नेता ने कहा, वे लोग केजरीवाल सरकार को कभी माफ नहीं करेंगे."
आप ने बीजेपी पर लगाए थे ये आरोप
इससे पहले आप प्रवक्ता दुर्गेश पाठक ने कल बुधवार (17 जुलाई) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चांदनी चौक में झुग्गियों के डिमोलिशन के मुद्दा उठाया था. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बीजेपी और लोकसभा चुनाव में उनकी जीत को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए थे.
आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा, "दिल्ली की जनता बीजेपी को यहां से लगातार प्रचंड मतों लोकसभा चुनाव में जीता कर उन्हें सांसद देती आ रही है, लेकिन बीजेपी के सांसद बीते 11 वर्षों में किये गए एक भी काम को नहीं गिनवा सकते."
दुर्गेश पाठक ने कहा, "इसकी वजह यह है कि उन्होंने इतने सालों में कोई काम किया ही नहीं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कई सांसद तो सांसद निधि तक को खर्च नहीं कर पाए. इतने बड़े पैमाने पर डिमोलिशन ड्राइव चांदनी चौक इलाके में चलाया गया और यहां के सांसद प्रवीण खंडेलवाल गायब रहे."
ये भी पढ़ें: जामिया के प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप, 4 छात्राओं की शिकायत के बाद हुआ ये एक्शन