Delhi Fire: चांदनी चौक के मार्केट की दुकानों में भीषण आग, दमकल की 32 गाड़ियां काबू करने में लगीं
Fire in Bhagirath Palace Market: चांदनी चौक की भागीरथ पैलेस मार्केट की दुकानों में भीषण आग लग गई. आग लगने की जानकारी रात 9 बजकर 19 मिनट पर दमकल विभाग को मिली.
![Delhi Fire: चांदनी चौक के मार्केट की दुकानों में भीषण आग, दमकल की 32 गाड़ियां काबू करने में लगीं Delhi Chandni Chowk fire broke out in shops of Bhagirath Palace market Delhi Fire: चांदनी चौक के मार्केट की दुकानों में भीषण आग, दमकल की 32 गाड़ियां काबू करने में लगीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/24/1e474e969b864e3540b934714aebb3021669309486028367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fire in Bhagirath Palace Market: दिल्ली के चांदनी चौक की भागीरथ पैलेस मार्केट की दुकानों में भीषण आग लग गई. आग लगने की जानकारी रात 9 बजकर 19 मिनट पर दमकल विभाग को मिली. दमकल की करीब 32 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग को बुझाने का काम जारी है. राहत की बात ये है कि अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग बुझाने के लिए रिमोट कंट्रोल फायर फाइटिंग मशीन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. अभी आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. घटना की जो तस्वीर सामने आई है, वो भयावह है. ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है नुकसान ज्यादा हुआ होगा. फिलहाल अभी इससे जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है.
बीते दिनों में दिल्ली में आग लगने की कई घटनाएं
दिल्ली में बीते दिनों आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं. बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में शनिवार (5 नवंबर) की सुबह प्लास्टिक के जूते-चप्पल बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लग गई. इस घटना में लाखों रुपये का माल जल गया. वहीं, 21 अक्टूबर को रोहिणी सेक्टर-3 के एक बैंक्वेट हॉल में आग लग गई थी. इस घटना में साजो सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया. गनीमत ये रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
Delhi | Fierce fire broke out in the shops of Bhagirath Palace market of Chandni Chowk. Around 18 to 20 fire tenders rushed to the spot. The process of extinguishing is underway. pic.twitter.com/0dYdKQB7J1
— ANI (@ANI) November 24, 2022
गौरतलब है कि दिल्ली का चांदनी चौक ऐतिहासिक इमारतों और पुराने बाजारों के लिए मशहूर है. बता दें कि इस इलाके में आपात स्थितियों से निपटने के दमकल गाड़ियां और एंबुलेंस तैनात करने की कवादय शुरू की गई थी. राज निवास की तरफ से जारी हुए बयान में बताया गया था कि लोगों ने बिजली के तारों के लटकने की शिकायत की जिससे अक्सर इलाके में आग लग जाती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)