Delhi Fire News: राजधानी दिल्ली में इस वक्त पड़ रही भीषण गर्मी के बीच लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिनमें जान-माल का भी नुकसान हो रहा है. हाल ही में दिल्ली के चांदनी चौक इलाके की दुकानों में आग लग गई थी. जिस पर काबू पाने में दमकल को तकरीबन 11 घंटों का वक्त लग गया था, लेकिन शुक्रवार को भी रुक-रुक कर आग भड़कती रही. फायर टेंडर की 45 से अधिक गाड़ियों एवं 200 फायरकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन वहां चारों तरफ ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण फिर से आग सुलग गई.
 
फायर अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को शाम पांच बजे के आसपास नई सड़क के पुराना कटरा मारवाड़ी बाजार में आग लगने की सूचना मिली थी. जिस पर अलग-अलग फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियों को तुरंत ही मौके पर रवाना किया गया. जहां तकरीबन 11 घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन शुक्रवार को आग फिर भड़क गई. उनका कहना है कि आग को पूरी तरह से बुझाने में कई घंटे और वक्त लग सकते हैं. अभी भी फायर की 10 गाड़ियों के साथ 50 दमकलकर्मी आग को बुझाने में लगे हुए हैं.


पानी भरने में दमकल को हुई मशक्कत
उन्होंने बताया कि, पानी भरने और मौके पर पहुंचने के लिए फायर की गाड़ियों को 100 से भी अधिक चक्कर लगाने पड़े. 250-300 फीट तक फैली कई नलियों को जोड़ना पड़ा. दमकल को टैंक में पानी भरने के लिए आसपास के अग्निशमन केंद्रों एवं अन्य संस्थानों से सहायता लेनी पड़ी. 


अधिकारी ने बताया कि, मुख्य इमारत जहां आग लगी, वह भूतल को छोड़कर दो मंजिला है. भूतल पर एक दुकान थी, जबकि ऊपरी मंजिल पर एक परिवार रहता था. इसमें कपड़ों के सामान से भरा एक गोदाम भी था. आग ऊपरी तल पर लगे एसी में शार्ट सर्किट की वजह से लगी. लंबे समय तक आग लगे रहने के कारण दो इमारत गिर पड़ी.


डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि आग बुझाने के दौरान एक फायरकर्मी मामूली रूप से झुलस गए हैं. चूंकि, बिल्डिंग में ज्वलनशील पदार्थ पड़ा हुआ है, इस कारण आग बुझाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल दमकल कर्मी और पुलिस लगातार मौके पर आग को बुझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.


इस साल अब तक चांदनी चौक में 19 बार लगी आग
गौरतलब है कि, चांदनी चौक में आग की यह घटना कोई पहली घटना नहीं हैं. इस साल अब तक यहां 19 बार आग लग चुकी है. 12 जून तक चांदनी चौक से 26 कॉल फायर कंट्रोल रूम को मिली, जिंसमें से 19 कॉल आग की थी. 


वहीं, पिछले साल 69 कॉल मिली थी, जिंसमें 42 कॉल आग की थी. वहीं पूरी दिल्ली की बात करें तो पिछले साल मर्केंटाइल बिल्डिंग में आग लगने की 553 जबकि इस साल अब तक 339 कॉल फायर कंट्रोल रूम को मिल चुकी है. दमकल के आंकड़ों के मुताबिक, पूरी दिल्ली में बीते 165 दिनों में 11453 आग की कॉल प्राप्त हुई, इन घटनाओं में 79 लोगों की मौत हो गयी है.


अधिकतर दुकानें पुरानी और पतली दीवारों वाली
बता दें कि, पुरानी दिल्ली इलाके की अधिकतर दुकाने काफी पुरानी हैं. यहा अगर छोटी सी भी दुकान में भी आग लगी तो वह पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले सकती है. सूत्रों की माने तो चादनी चौक इलाके में अधिकतर दुकानों की दीवार भी काफी पतली है. ऐसे में छोटी सी आग लगने पर भी यह तेजी से फैल जाती है.


ये भी पढ़ें


Delhi Water Crisis: 'दिल्ली को 70 एमजीडी और...', अधिकारियों के साथ आपात बैठक के बाद आतिशी का बयान