Delhi News: चाहे कपड़ों की शॉपिंग करनी हो या चटपटे खाने का मजा लेना हो, दिल्ली वालों के मन में सबसे पहले चांदनी चौक का ख्याल आता है. दिन में तो लगभग सभी चांदनी चौक को गलियों का मजा ले चुके होंगे लेकिन अब चांदनी चौक में रात के वक्त भी लोग घूम सकेंगे. इसके लिए नाइट मार्केट बनाया जा रहा है.
नगर निगम ने बनाया मास्टर प्लान
चांदनी चौक को नाइट मार्केट की तरह विकसित करने के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने पूरा प्लान भी बना लिया है. निगम ने वेंडरों के लिए जगह की पहचान कर ली है. इसके साथ ही निगम ने नाइट स्ट्रीट वेंडिंग लगाने के लिए भी प्लान बना लिया है. निगम द्वारा चांदनी चौक के व्यापारिक और सामाजिक संगठनों के साथ सलाह मशवरा भी किया गया है. इतना ही नहीं इस मामले में सरकारी विभागों से भी राय मांगी गई है. उसके बाद यह सरकार को सौंपा जाएगा और फिर दिल्ली सरकार इस पर आखिरी फैसला लेगी.
रात को खूबसूरत दिखेगा चांदनी चौक
यह जानना जरूरी है कि नगर निगम ने चांदनी चौक के उस हिस्से के लिए भी अनुमति मांगी है जिसका सौंदर्यीकरण किया जा चुका है. दरअसल लाल किले से फतेहपुर मस्जिद का एरिया वेंडरों के लिए रिस्ट्रिक्टेड है. इसके अलावा इस प्लान में 2,760 वेंडरों के लिए अलग-अलग जगह पर खाने पीने, कपड़े और अलग अलग वस्तुओं की दुकान लगाने की अनुमति मांगी गई है.
क्या कहता है निगम
वहीं इस मास्टर प्लान को लेकर उत्तरी निगम के उपायुक्त राजेश गोयल का कहना है कि चांदनी चौक सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अपनी अलग पहचान रखता है. ऐसे में अगर इसको नाइट मार्केट के तौर पर बनाया जाता है तो यह टूरिज्म के लिहाज से भी काफी बेहतर रहेगा. इसके लिए उत्तरी नगर निगम ने प्लान भी तैयार किया है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि निगम के प्लान को आजीविका संरक्षण और स्ट्रीट वेंडर्स विनियम 2014 के मद्देनजर बनाया गया है जिससे बाजारों में स्ट्रीट वेंडिंग की सही व्यवस्था हो.