Chandni Chowk Shopping Festival: दुबई की तर्ज पर दिल्ली में होगा शॉपिंग फेस्टिवल, बढ़ेगा व्यापारियों का कारोबार
Delhi Shopping Festival: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आने वाले समय में दुबई शॉपिंग फेस्टिवल तर्ज पर दिल्ली में शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा.
Delhi News: दिल्ली सरकार राजधानी के बाजारों को अंतरराष्ट्रीय पहचान देने के उद्देश्य से 'दिल्ली बाजार' नाम से एक वर्चुअल बाजार बनाने जा रही है. इस बाजार से जुड़कर यहां के दुकानदार वैश्विक स्तर पर कारोबार कर सकेंगे. खास बात यह है कि दिल्ली सरकार खुद इसका प्रचार करेगी. ताकि दुनिया के किसी भी कोने में बैठा इंसान इस वर्चुअल बाजार के पोर्टल के माध्यम से दिल्ली के बाजारों को देख सकेगा और अपनी पसंदीदा सामानों की खरीदारी भी कर सकेगा.
दिल्ली के चांदनी चौक के व्यापारियों और कॉमर्स ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के संयुक्त प्रयास से रविवार को रंगपुरी इलाके में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. चांदनी चौक शॉपिंग फेस्टिवल में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बारे में कहा कि आने वाले समय में हमारी तीन प्रमुख योजनाएं आएंगी. पहली योजना के तहत वे दुबई शॉपिंग फेस्टिवल की तर्ज पर शापिंग फेस्टिवल की योजना बना रहे हैं.
10 दिनों का होगा शॉपिंग फेस्टिवल
सीएम ने कहा कि इस आयोजन को इतना बड़े और भव्य पैमाने पर आयोजित किया जाएगा कि पहला ही आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ जाएगा. यह शॉपिंग फेस्टिवल सात से दस दिनों के लिए आयोजित किया जाएगा. आने वाले समय में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के अंदर इस तरह के कई सारे शॉपिंग फेस्टिवल आयोजित किये जा सकते हैं.
बढ़ेगा दिल्ली का कारोबार
उन्होंने दूसरी योजना के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी योजना, चांदनी चौक की तरह ही दिल्ली के सभी बाजारों को खूबसूरत बनाने की है. तीसरी योजना एक वर्चुअल बाजार जिसे "दिल्ली बाजार" नाम दिया गया है, उसे शुरू करने की है. इससे दिल्ली की सभी दुकानें जुड़ सकेंगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रो-बिजनेस और प्रो इंडस्ट्री है. हमने ढेरों ऐसे प्रयास किए हैं, जिससे रेड राज खत्म हो सके और व्यापार बढ़ सके. उन्होंने बताया कि सरकारी सिस्टम को सरल बनाकर व्यापारियों उद्यमियों को मौका दिया जाए तो हम चीन को पीछे छोड़ सकते हैं.
ऐसा होगा वर्चुअल बाजार पोर्टल
सीएम केजरीवाल ने बताया कि दुनिया मे कहीं से कोई भी जब वेबसाइट पर जाकर किसी उत्पाद को सर्च करेगा, तो उसे दिल्ली में उस उत्पाद को बेचने वाली सभी दुकाने दिखने लगेंगी और वह क्लिक कर किसी भी दुकान से उत्पाद देख सकेगा. उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार इस पर पिछले दो वर्षों से काम कर रही है. अब तक किसी एक शहर की सभी बाजारों की दुकानों को एक पोर्टल पर लाने का प्रयोग पूरी दुनिया में कहीं नहीं किया गया है. दिल्ली दुनिया मे पहला ऐसा शहर होगा, जहां पहली बार यह प्रयोग किया जा रहा है.