Corona Guidelines In Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus In Delhi) के मामलों को बढ़ते देखते हुए दिल्ली के बाजारों में ऑड-इवन (Odd even for Shops In Delhi) के फार्मूले से दुकानें खुल रही हैं. हालांकि व्यापारी इस नियम का लगातार विरोध कर रहे हैं. दिल्ली के सबसे बड़े बाजारों में से एक सदर बाजार (Sadar Bazar In Delhi) के व्यापारियों के बाद अब चांदनी चौक (Chandni Chowk) के व्यापारियों ने भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को पत्र लिखकर दुकानों के लिए लागू किए गए ऑड-इवन फॉर्मूले को खत्म किए जाने की मांग की है.


चांदनी चौक ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि व्यापारी पिछले करीब 3 सालों से कोरोना के चलते आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं. अब दिल्ली में ऑड इवन के मुताबिक दुकानें खुल रही है. ऐसे में महीने में केवल 8 से 10 दिन ही दुकानें खुल पा रही हैं जिसके चलते व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है.


व्यापारियों ने पूछा- कोरोना केस में कमी तो प्रतिबंधों में ढील क्यों नहीं?
एसोसिएशन के चेयरमैन योगेश सिंघल ने कहा कि पिछले 4 से 5 दिनों से दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी आई है. संक्रमण दर भी कम हो रही है. वहीं कोरोना के केस ज्यादा घातक नहीं है. लोग घर पर ही रह कर ठीक हो रहे हैं, ऐसे में दुकानों के लिए लागू ऑड इवन फार्मूला खत्म होना चाहिए. उन्होंने कहा कि शादी ब्याह में सिर्फ 20 लोगों के शामिल होने की अनुमति के चलते दिल्ली की शादियां पड़ोसी राज्यों में हो रही है. इस वजह से भी दिल्ली के व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है. इससे दिल्ली सरकार के भी राजस्व की हानि हो रही है.


दुकानदारों का कहना है कि दुकानें बंद होने के चलते पटरी वाले दुकानों के आगे अपनी पटरी लगा लेते हैं,उन्हें कोई नहीं रोकता. पटरी वालों के लिए दुकानें लगाने को लेकर कोई नियम नहीं है. बाजार में दुकानें भले ही 1 दिन बंद और एक दिन खुल रही है लेकिन पटरी रोजाना लग रही है जिसके चलते बाजार में भीड़ बरकरार है. उन्होंने बताया कि करोड़ों रुपए की लागत से अपना दुकानदार व्यापार करते हैं. दुकान का किराया भी देना होता है. वर्करों की तनख्वाह के भी खर्च देखने होते हैं, लेकिन ऑड इवन फार्मूला लागू होने के चलते व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है. 


दुकानदारों की मांग- ऑड- इवन हो खत्म
दुकानदारों ने कहा कि खर्च निकालना मुश्किल है ऐसे में इस फार्मूले को खत्म किया जाना चाहिए. दुकानदारों ने मांग की है कि दिल्ली में पटरी वालों के लिए एक अधिकृत व्यवस्था लागू होनी चाहिए जिसमें ऑनलाइन बुकिंग के मुताबिक ही पटरी लगाई जा सके और इसकी वैध वसूली हो सके जिससे पटरी वालों का शोषण भी ना हो और सरकार का रेवेन्यू भी बढ़े.


चांदनी चौक के व्यापारियों का कहना है कि चांदनी चौक स्थित शराब के ठेकों पर सैकड़ों आदमियों की लाइनें लगी हुई नजर आती हैं. हर वक्त शराब के ठेकों पर 200 से 250 लोग लाइन में लगे रहते हैं जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं होता, ऐसे में शराब की होम डिलीवरी की व्यवस्था होनी चाहिए.


व्यापारियों ने मुख्यमंत्री  से तत्काल इन सभी मांगों को लागू किए जाने की मांग की है. व्यापारियों ने कहा कि सोमवार से ऑड-इवन खत्म किया जाना चाहिए ताकि व्यापारियों कोराहत मिले और वह प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपना व्यापार कर सके.


Corona In Maharashtra Police: कोरोना की चपेट में आ रहे पुलिसवाले, ताजा आंकड़ों से चिंता में पड़ा प्रशासन


Delhi News: तिहाड़ जेल के कैदी के पेट से निकली ऐसी चीज़, जान कर उड़ जाएंगे आपके होश, अस्पताल में हुआ खुलासा