दक्षिण दिल्ली के छतरपुर इलाके में बृहस्पतिवार को एक धमाके के बाद एक इमारत की दो मंजिलों की दीवारें ध्वस्त हो गईं. दिल्ली अग्निशमन विभाग के अनुसार उन्हें रात नौ बजकर एक मिनट पर घटना की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर रवाना की गईं. अधिकारियों ने बताया कि एलपीजी गैस लीक होने से धमाका हुआ और इमारत का दूसरा और तीसरा फ्लोर क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस के अनुसार घटना छतरपुर के पास राजपुर खुर्द गांव में सी-113बी में हुई.


अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) एम. हर्षवर्धन ने कहा कि जांच में पाया गया कि स्थानीय लोगों ने अनिल नामक एक घायल व्यक्ति को बचाया जिसकी हालत नाजुक है. उन्होंने कहा कि घायल को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया गया है. हर्षवर्धन ने कहा कि किसी और के हताहत होने की सूचना नहीं है, उन्होंने कहा कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड, दिल्ली नगर निगम, दिल्ली अग्निशमन विभाग और बीएसईएस के कर्मचारी घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं.


Delhi Electric Bus: दिल्ली में उद्घाटन के कुछ ही घंटे बाद बंद हो गई थी इलेक्ट्रिक बस लेकिन क्यों? सामने आई ये बड़ी वजह


दिल्ली में आग लगने की घटना आए दिन सामने आ रही हैं, जिसमें मुंडका में लगी भीषण आग में 27 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं इस तरह की घटना मई के शुरुआती महीने में जयपुर के नाथ शाही गांव में हुई थी. यहां पर एक घर में घरेलू एलपीजी सिलेंडर फटने से दो साल के बच्चे सहित एक परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए थे, जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सिलेंडर फटने से आग किचन में लगी जो जल्द ही घर के अन्य हिस्सों में फैल गई जिससे परिवार के सदस्य घायल हो गए. इस हादस में गंभीर रूप से घायलों में से दो 80 प्रतिशत तक जल चुके थे. इस महीने की शुरुआत में पुणे में भोजनालय में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट के बाद मालिक और एक कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए थे. 


Kejriwal Government के रात तीन बजे तक बार खोलने के फैसले पर Delhi Police को ऐतराज, कानून व्यवस्था का दिया हवाला