Delhi News: हर्ष फायरिंग पड़ी भारी, बेटे की गोली मां को लगी, पुलिस ने दर्ज किया केस
दिल्ली के छतरपुर इलाके में हो रही एक शादी में एक युवक ने हर्ष फायरिंग की. इसके बाद गोली इस युवक की मां के सिर में जा लगी. वहीं पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.
दक्षिण दिल्ली के छतरपुर इलाके में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करते समय 54 वर्षीय एक महिला को गोली लग गई है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शादी में एक युवक ने हर्ष फायरिंग की और गोली उसकी मां के सिर में ही जा लगी. महिला को जल्द ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी बेटा अभी फरार है. महरौली थाना पुलिस आरोपी बेटे की तलाश में छापेमारी कर रही है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बारे में पुलिस को फोर्टिस अस्पताल वसंत कुंज से सूचना मिली कि गोली लगने से घायल एक महिला को अस्पताल लाया गया है. इसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और पाया कि घायल महिला घटना के बारे में बयान देने के लायक नहीं थी. पुलिस ने कहा कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि शाम को महिला को गोली कैसे लगी. इसके लिए पुलिस शादी की वीडियो रिकॉर्डिंग देखकर पता करने का प्रयास कर रही है.
वहीं पुलिस शादी में शामिल हुए लोगों से भी घटना के बारे जानकारी ले रही है. बता दें कि गुरुवार को बहादुरगढ़ निवासी हिमांशु की छतरपुर मंदिर में शादी थी. इस शादी में उसकी ताई ताई सुषमा (55) भी आई थीं, वहीं उनकी बेटे पीयूष ने गोली चला दी जिससे कुर्सी पर बैठी सुषमा के सिर में गोली लग गई. डीसीपी ने कहा कि छतरपुर मंदिर के मातंगी भवन में शादी का फंक्शन चल रहा था. इस घटना के संबंध में महरौली पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.