Petrol-Diesel Price: दीवाली से एक दिन पहले केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये की एक्साइज ड्यूटी में कटौती की. इसके बाद देश भर में पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी आ गई. इसके बाद कई राज्य सरकारों ने भी अपने-अपने प्रदेश में वैट की दरें घटा दी, जिसके बाद पेट्रोल-डीजल लोगों को और सस्ता मिलने लगा. हालांकि कुछ राज्य अभी भी ऐसे हैं, जिन्होंने कटौती नहीं की. उनमें दिल्ली, छत्तीसगढ़ और झारखंड शामिल हैं.


अब जहां वैट की दरें कम हुई हैं, उनकी तुलना में देखें तो इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम ज्यादा हैं. आइये जानते हैं कि आखिर दिल्ली, छत्तीसगढ़ और झारखंड में पेट्रोल-डीजल के दाम कितने हैं.



  • दिल्ली में इस समय पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा है. अगर यहां की केजरीवाल सरकार वैट में कमी करती है तो ये दाम और घटेंगे.

  • छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. देश के जिन भी राज्यों में कांग्रेस या कांग्रेस समर्थित सरकार है, वहां पर वैट की दरों में कमी बहुत देर से हुई या अभी नहीं हुई है. छत्तीसगढ़ भी उनमें से एक है. यही कारण है कि यहां पेट्रोल 101.88 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 93.78 प्रति लीटर मिल रहा है.

  • झारखंड में पेट्रोल 98.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.48 प्रति लीटर मिल रहा है. ऐसे में अगर इन तीन राज्यों की ही तुलना एक-दूसरे से करें तो झारखंड में पेट्रोल सस्ता है तो डीजल दिल्ली में सस्ता है, लेकिन अगर दूसरे राज्यों से तुलना करें तो इन तीनों राज्यों में कुछ-न-कुछ महंगा है.


आपक बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नए रेट्स लागू हो जाती हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


Child Pornography: भारत में तीन साल में बच्चों के ऑनलाइन यौन शोषण के 24 लाख मामले, 80 प्रतिशत नाबालिग लड़कियां


Vir Das Stand Up Row: कॉमेडियन वीर दास के अमेरिका में किए गए शो को लेकर भारी वबाल, जानें क्यो दर्ज हो गई दिल्ली में शिकायत