Delhi News: भारत जोड़ो यात्रा के बावजूद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को पछाड़ कर आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आगे निकल गए हैं. कांग्रेस की 3 राज्यों में सरकार होने के बावजूद राहुल गांधी पसंदीदा मुख्यमंत्री की रेस में अरविंद केजरीवाल से पीछे हैं. हाल ही हुए आजतक/इंडिया टुडे सी-वोटर सर्वे में इसका खुलासा है. इस सर्वे में 40 हजार से ज्यादा लोगों से उनके पसंदीदा सीएम के बारे में पूछा गया था. उनके जवाब के आधार पर नामों को रैंक किया गया है.


सीएम योगी आदित्यनाथ पहली पंसद


इसमें जो सबसे बड़ी बात सामने आई है वह यह की सीएम के तौर पर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं. इसमें भाग लेने वाले सबसे ज्यादा लोगों ने यूपी के सीएम योगी को अपना पसंदीदा मुख्यमंत्री बताया. इसका मकसद यह पता लगाना था कि अगर इस समय देश में चुनाव हुए तो कौन से पार्टी की सरकार बनेगी.


केजरीवाल कितने प्रतिशत लोगों की पसंद


सर्वे के अनुसार, दूसरे नंबर पर पसंदीदा मुख्यमंत्री दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) रहे. इससे पहले अगस्त 2022 में केजरीवाल की लोकप्रियता 22 फीसदी थी जो अब कम होकर 16 फीसदी हो गई है. बात करें सिर्फ दिल्ली की तो यहां की 69 फीसद जनता केजरीवाल को अच्छा सीएम मान रही है. वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन को भी लोगों ने बेहतर सीएम माना. 


किसे कितने प्रतिशत लोगों ने किया पंसद


इस सर्वे में 39 फीसदी लोगों ने योगी आदित्यनाथ को, 16 फीसदी लोगों ने अरविंद केजरीवाल को, 7 फीसदी ने ममता बनर्जी को और 7 फीसदी ने एमके स्टालिन को बेहतर सीएम माना. वहीं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को 4 फीसदी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा को 2 फीसदी लोगों ने बेहतर सीएम माना.  बड़ी बात ये रही कि पीएम मोदी का क्रेज लोगों में अभी भी कायम है. सर्वे में 47 फीसद लोगों ने उन्हें बेहतर पीएम के तौर पर पसंद किया. इस सर्वे में बेस्ट परफॉर्मिंग चीफ मिनिस्टर को लेकर सवाल पूछे गए. वहीं नवीन पटनायक अपने राज्य ओडिशा के लोगों के सबसे पसंदीदा सीएम रहे.