Delhi MCD Polls 2022: CM केजरीवाल बोले- 'एक दिन के लिए CBI-ED मुझे दे दो, बीजेपी के आधा से ज्यादा नेता होंगे अंदर'
Delhi MCD Election 2022: अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि हमने पिछले पांच साल में दिल्ली नगर निगम को एक लाख करोड़ रुपये दिए हैं, लेकिन ये लोग सारा पैसा खा गए.
New Delhi: दिल्ली में नगर निगम का चुनाव हो रहा है. इसका प्रचार भी रोज जोर पकड़ रहा है. एमसीडी चुनाव और गुजरात चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि अगर एक दिन के लिए सीबीआई और ईडी को उन्हें सौंप दिया जाए तो बीजेपी के आधे से ज्यादा नेता जेल में होंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले बहुत ही भ्रष्ट है. केजरीवाल ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में यह बात कही. उनसे तिहाड़ जेल में मनी लॉड्रिंग के आरोप में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर सवाल पूछा गया था.
बीजेपी पर लगाए ये आरोप
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''एक दिन के लिए सीबीआई और ईडी मुझे सौंप दो, आधी बीजेपी जेल में होगी. इनके पास जांच एजेंसियां हैं. हमारे ऊपर इतने केस किए, फिर भी कुछ साबित नहीं कर पाए. ये लोग सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को भ्रष्टाचारी कहते हैं. वे कहते हैं कि मनीष ने शराब घोटाला किया, 10 करोड़ रुपये खा गया, इतने छापे मारे मिला कुछ नहीं, कहां गए 10 करोड़ रुपये.''
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि हमने पिछले पांच साल में दिल्ली नगर निगम को एक लाख करोड़ रुपये दिए हैं, लेकिन ये लोग सारा पैसा खा गए. यदि लोग थोड़ा भी काम करते, तो कर्मचारियों को सैलरी मिल जाती. उन्होंने कहा कि आप बीजेपी से पूछिए कि दिल्ली सरकार ने एमसीडी को जो एक लाख करोड़ रुपये दिए हैं, वह कहां गया.
जेल में वीवीआईपी कल्चर
सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल में मिल रही सुविधाओं के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि जेल में जैन को कोई वीवीआईपी सुविधा नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि जैन को जेल मैनुअल के हिसाब से सुविधाएं दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि वह आदमी रोटी खा रहा है और आप पूछ रहे हैं कि वह खा क्यों रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह किस तरह की राजनीति है.
केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको जेल में वीवीआईपी कल्चर देखना हो तो आप सीबीआई की चार्जशीट देखिए कि जब अमित शाह जेल में थे तो उसने क्या कहा है. उनके लिए जेल में डीलक्स जेल बनाई गई थी. सत्येंद्र जैन के मामले में वीवीआईपी कल्चर पर अदालत ने कुछ नहीं कहा है, इस मामले में कोर्ट फैसला करेगा आप करेंगे बीजेपी तय करेगी कि वीवीआईपी कल्चर क्या है.
ये भी पढ़ें
BJP Vs AAP: 'बनाने थे क्लासरूम, बना रहे थे बाररूम', केजरीवाल और सिसोदिया पर बीजेपी का तंज