Delhi School Opening: दिल्ली में कब खुलेंगे स्कूल ? जानिए मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal ने क्या कहा है
Delhi School Opening: दिल्ली में वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर को देखते हुए 2 दिसंबर से स्कूल बंद हैं. वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि विंटर वेकेशन के बाद ही स्कूल खोले जाएंगे.
![Delhi School Opening: दिल्ली में कब खुलेंगे स्कूल ? जानिए मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal ने क्या कहा है Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on Delhi School Opening Delhi School Opening: दिल्ली में कब खुलेंगे स्कूल ? जानिए मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal ने क्या कहा है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/03/6c451e3022c12e3d8798b6da40139b12_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi School Opening: वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंच जाने के चलते दिल्ली में स्कूल बंद कर दिए गए थे. फिलहाल स्कूल नहीं खोले जाएंगे. बीते दिन दिल्ली में प्रदूषण को लेकर हुई समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, "स्कूल खोलने पर फैसला शीतकालीन अवकाश के बाद ही लिया जाएगा." मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “हम एयर क्वालिटी कमीशन से बात करेंगे. अब शीतकालीन अवकाश भी आ रहा है, मुझे लगता है कि उसके बाद ही कुछ निर्णय लिया जाएगा.”
वायु गुणवत्ता आयोग को भेज गया है प्रस्ताव
इससे पहले पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि राजधानी दिल्ली में कक्षा 6 से ऊपर की कक्षाओं के लिए स्कूल जल्द खोले जा सकते हैं और प्राइमरी क्लासेज के लिए भी 20 दिसंबर से स्कूल खुल सकते हैं. हालांकि इसके लिए वायु गुणवत्ता आयोग को प्रस्ताव भेजा गया है. फिलहाल अंतिम फैसले का इंतजार किया जा रहा है.
2 दिसंबर से बंद हैं स्कूल
गौरतलब है कि राज्य में बिगड़ते प्रदूषण के स्तर के बीच शारीरिक कक्षाओं की अनुमति देने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने आप सरकार की काफी आलोचना की थी. जिसके बाद शैक्षणिक संस्थानों को 2 दिसंबर से बंद कर दिया गया था. अब मुख्यमंत्री के बयान के बाद साफ हो गया है कि दिल्ली में विंटर वेकेशन के बाद ही स्कूल खुलेंगे. ऐसे में जनवरी 2022 में ही स्कूलों ऑफलाइन क्लासेज शुरू होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)