Delhi News: स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी पर भड़के CM केजरीवाल, LG पर निशाना साधते हुए कही ये बात
Delhi Politics: स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना का वीडियो सामने आया है जो वायरल हो रहा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
DCW Chairperson Swati Maliwal: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने एलजी को घेरा है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'LG साहिब, आपका काम दिल्ली की कानून व्यवस्था, दिल्ली पुलिस और DDA संभालना है. हमारा काम दिल्ली के अन्य सभी विषयों पर काम करना है. आप अपना काम कीजिए, हमें अपना काम करने दीजिए. तभी तो व्यवस्था चलेगी. आप अपने काम छोड़कर रोज हमारे काम में दखल देंगे तो व्यवस्था कैसे चलेगी?'
एलजी पर लगाए ये आरोप
केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति तेजी से बिगड़ रही है, एलजी इसे सुधारने के लिए कदम उठाने के बजाय गंदी राजनीति करने में व्यस्त हैं. उन्होंने निर्वाचित सरकार के कामकाज में हस्तक्षेप करने के लिए आज दिल्ली सरकार के अधिकारियों की कई बैठकें बुलाई हैं, जिसे करने का उनके पास कोई अधिकार नहीं है.
LG साहिब, आपका काम दिल्ली की क़ानून व्यवस्था, दिल्ली पुलिस और DDA सँभालना है। हमारा काम दिल्ली के अन्य सभी विषयों पर काम करना है। आप अपना काम कीजिए, हमें अपना काम करने दीजिए। तभी तो व्यवस्था चलेगी। आप अपने काम छोड़कर रोज़ हमारे काम में दखल देंगे तो व्यवस्था कैसे चलेगी? https://t.co/vavn3PUSvc
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 20, 2023
घटना का वीडियो आया सामने
बता दें कि स्वाति मालीवाल के साथ राष्ट्रीय राजधानी में छेड़छाड़ की घटना होने पर दिल्ली पुलिस और महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. मालीवाल के साथ हुई घटना का वीडियो भी सामने आया है. यह वीडियो अब वायरल हो रहा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मालीवाल का आरोप है कि कार चालक ने उन्हें कार से 15 मीटर तक घसीटा. घटना दिल्ली एम्स के पास की है.
क्या कहा स्वाति मालीवाल ने
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि, मैं कल रात दिल्ली में निरीक्षण करने निकली थी. एक गाड़ी मेरे पास आई, उसमें जो आदमी बैठा हुआ था वो नशे में धुत था. वो मुझे गाड़ी में बैठने के लिए पूछने लगा और मेरे मना करने पर वो गुस्से में चला गया. थोड़ी देर बाद वो फिर आया, मुझे गंदे-गंदे इशारें करने लगा. जब मैंने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने गाड़ी का शीशा ऊपर कर दिया...उसने मुझे 10-15 मीटर तक घसीटा. मेरी टीम के एक आदमी और मैंने चिल्लाया फिर उसने मुझे छोड़ा. अगर वह मुझे नहीं छोड़ता तो मेरे साथ भी अंजलि की तरह बहुत बड़ी घटना हो जाती.
WATCH: DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना का वीडियो आया सामने, लौटकर दूसरी बार आया आरोपी