Ambedkar Jayanti 2022: अरविंद केजरीवाल बोले- मैं बचपन से ही बाबा साहेब का भक्त, हर घर तक पहुंचाएंगे उनका संदेश
सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि इस साल 26 जनवरी को हमारी सरकार ने निर्णय लिया कि दिल्ली सरकार के हर दफ्तर में बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर लगाई जाएगी.
B. R. Ambedkar Jayanti: राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली सरकार की तरफ बाबा साहेब अंबडेकर की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं बचपन से ही डॉ बीआर अंबेडकर का बड़ा 'भक्त' हूं. मैंने उनके जीवन और विचारों के बारे में कई बार पढ़ा है. हमनें स्कूलों में बाबा साहब की शिक्षा अनिवार्य कर दी है. मैंने यह सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है कि बाबासाहेब का संदेश हर घर तक पहुंचे.
'हर दफ्तर में लगेगी तस्वीर'
सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि इस साल 26 जनवरी को हमारी सरकार ने निर्णय लिया कि दिल्ली सरकार के हर दफ्तर में बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर लगाई जाएगी. जब मैंने ये एलान किया तो विरोधियों ने मेरा बहुत विरोध किया.
पूज्य बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर आप सभी को अनंत शुभकामनाएँ। आइए मिलकर एक ऐसा भारत बनाएं जहाँ देश के हर बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले, यही बाबा साहब को देश की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 14, 2022
श्रंद्धाजलि अर्पित की
इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "पूज्य बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर आप सभी को अनंत शुभकामनाएं. आइए मिलकर एक ऐसा भारत बनाएं जहां देश के हर बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले, यही बाबा साहब को देश की सच्ची श्रद्धांजलि होगी."
ये भी पढ़ें
कुदरत के करिश्मे का दर्शाता है ये अनोखा पेड़, ऑक्सीजन के साथ देता है पीने योग्य पानी