'जरुरत पड़ी तो सड़क पर बैठकर सरकार चला लेंगे, बंगला BJP को मुबारक', CM आतिशी का हमला
CM Atishi Residence: आतिशी की कुछ तस्वीर संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वह अपने निजी आवास से काम करती दिख रही हैं. जिसपर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
Delhi News: सीएम आतिशी (Atishi) के आवास को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है. सिविल लाइंस के जिस आवास में वह शिफ्ट हुई थीं उसे खाली कर वह अपने निजी आवास में शिफ्ट हो गई हैं. आप का आरोप है कि आतिशी से जबरन घर खाली कराया गया है. वहीं, इस मामले में आतिशी ने आज (10 अक्टूबर) मीडिया के सामने खुद अपना पक्ष रखा. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''बीजेपी इसलिए परेशान कर रही है क्योंक वह हमें चुनाव में नहीं हरा पाती.''
आतिशी ने कहा, ''उनकी (बीजेपी) सरकार नहीं बन पाती तो ऑपरेशन लोटस शुरू करते हैं, फिर नेताओं को जेल में डालते हैं. उनका मुख्यमंत्री बन नहीं पाया तो अब सोच रहे हैं कि सीएम आवास पर कब्जा कर लें. अगर इससे शांति मिलती है तो उनका स्वागत है. हम बड़ी गाड़ी बड़े बंगले में रहने के लिए राजनीति में नहीं आए, ज़रूरत पड़ी तो सड़क पर बैठकर सरकार चला लेंगे, बंगला बीजेपी को मुबारक, हम लोगों के दिलों में रहते हैं.''
विनय सक्सेना ने आतिशी से पूछा यह सवाल
हालांकि आप के आरोपों पर उपराज्यपाल विनय सक्सेना के ऑफिस से बयान जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि यह आवास सीएम आतिशी को अभी तक आवंटित ही नहीं किया गया था. इस आवास का मालिक पीडब्ल्यूडी है. आतिशी को अभी भी 17एबी मथुरा रोड वाला आवास आवंटित है. फिर उन्हें दो घर कैसे आवंटित हो गए. एलजी ने दावा किया कि आतिशी आवास आवंटित हुए बिना वहां गई थीं और खुद ही वहां से अपना सामान वापस ले आईं.
निजी आवास पर सामान के बीच काम करती दिखीं आतिशी
इस बीच आतिशी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर नजर आ रही हैं जिसमें वह अपने निजी आवास से काम करती दिख रही है. घर के ड्रॉइंग रूम में वह काम कर रही हैं और उनके आसपास कार्टन बॉक्स नजर आ रहा है जिसमें संभवत: वह सामान है जो कि सिविल लाइंस वाले आवास से लाया गया है. ये तस्वीरें आप नेता संजय सिंह ने ट्विटर पर शेयर की हैं.
ये भी पढ़ें- आरजी कर केस: दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने पीड़िता के लिए न्याय की मांग की, निकाला मार्च