दिल्ली की सीएम आतिशी को जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. मुख्यमंत्री की शपथ लेने के साथ ही उन्हें यह जेड कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई. इसमें एक स्कॉट, पीएसओ राउंड क्लॉक और घर में गार्ड हर वक्त मौजूद होते हैं. अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री रहते हुए Z प्लस की सुरक्षा मिली हुई थी.


दिल्ली पुलिस ने शनिवार को सीएम आतिशी के काफिले में एक पायलट सहित सुरक्षा कवर मुहैया कराया है. प्रोटोकॉल के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री को गृह मंत्रालय के निर्देश पर जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जाती है. एक पुलिस सूत्र ने कहा कि खतरे के आकलन के बाद गृह मंत्रालय के निर्देश पर केंद्रीय एजेंसियों द्वारा आगे भी उनकी सुरक्षा की समीक्षा की जा सकती है.


बता दें कि वीवीआईपी लोगों को जेड सिक्योरिटी दी जाती है. ये देश में दी जाने वाली सुरक्षा श्रेणी में दूसरे नंबर पर आती है. जेड प्लस पहले स्तर की सुरक्षा श्रेणी होती है. जिन्हें जेड सिक्योरिटी मिलती है उनकी सुरक्षा में 22 जवान तैनात होते हैं. इसमें एनएसजी के कमांडो भी शामिल होते हैं. भारत में कई नेताओं-अभिनेताओं को ये सिक्योरिटी दी गई है. इस तरह के हाई लेवल की सिक्योरिटी देने का फैसला भारत सरकार करती है. इस पर काफी खर्च होता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक आरटीआई के मुताबिक, इस सुरक्षा पर आने वाले खर्च को राज्य के हिस्से में जोड़ा जाता है. यानी जिस राज्य के व्यक्ति को ये सुरक्षा दी जाती है, उसका खर्चा राज्य सरकार को उठाना पड़ता है.


बता दें कि आतिशी ने 21 सितंबर को दिल्ली के सीएम पद की शपथ ली थी. वो दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री हैं. सीएम पद पर काबिज नेता को विशेष सिक्योरिटी दी जाती है.


आप विधायक विनय मिश्रा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, जल बोर्ड के बनाए गए उपाध्यक्ष