Delhi Child Death News: दिल्ली के मयूर विहार (Mayur Vihar) इलाके के जय अम्बे अपार्टमेंट (Jai Ambe Apartment) में ऊंचाई से एक नवजात बच्चे के गिरने का मामला सोमवार को सामने आया. ऊंचाई से नवजात बच्चे के गिरने से मौत हो गई. हालांकि, नवजात बच्चा ऊंचाई से नीचे कैसे गिरा? पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस (Delhi Police) इस मामले में कथित हत्या के एंगल से भी जांच कर रही थी. वहीं पुलिस ने इस मामले में कई लोगों के बयान भी दर्ज किए थे.
अब पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि पूर्वी दिल्ली के कोंडली के जय अम्बे अपार्टमेंट में रहने वाली 20 साल की एक लड़की ने एक बच्चे को जन्म देने के बाद अपने वॉशरूम की खिड़की से फेंक दिया. उसने खुलासा किया कि वह अविवाहित थी और सामाजिक कलंक को देखते हुए उसने बच्चे से छुटकारा पाने की कोशिश की. पुलिस ने कहा कि रहवासियों से पूछताछ की गई. लड़की के घर की तलाशी ली गई तो कूड़ेदान में खून के कई निशान मिले.
'अपार्टमेंट से नीचे गिरने के बाद कोमा में चला गया था बच्चा'
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करते हुए लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा है. इससे पहले पुलिस ने बताया था कि घटनास्थल के हालात संदिग्ध लग रहे हैं. नवजात बच्चे की मौत हो चुकी है. डॉक्टरों ने बताया है कि नवजात के सिर में गंभीर चोट आने के चलते वो पहले तो कोमा में चला गया, उसके बाद उसकी मौत हो गई. मयूर विहार फेज-3 में सोमवार की सुबह करीब 9:25 बजे बच्चे को बहुमंजिला जय अम्बे अपार्टमेंट से फेंका गया था.