Delhi Latest News: देश की राजधानी दिल्ली के तिलक नगर स्थित 'पैसिफिक मॉल' में मंगलवार शाम एक दुखद घटना घटित हुई, जिसमें तीन साल के एक बच्चे की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, यह हादसा मॉल के एस्केलेटर की रेलिंग से गिरने के कारण हुआ. बच्चा उत्तम नगर से आई महिलाओं और बच्चों के समूह के साथ मॉल में आया था. वे सभी एक फिल्म देखने के लिए मॉल में पहुंचे थे.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब महिलाएं टिकट खरीदने में व्यस्त थीं, तब बच्चा एस्केलेटर के पास पहुंच गया. चश्मदीदों ने यह बताया कि बच्चे ने रेलिंग के सहारे फिसलने का प्रयास किया, लेकिन उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ऊंचाई से गिर गया. गिरने के बाद बच्चे को तुरंत डीडीयू अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना ने लोगों को अपने बच्चे के प्रति और सजग रहेने के लिए भी मजबूर किया है.
मॉल के सुरक्षा प्रबंधों पर सवाल
यह घटना मॉल के सुरक्षा प्रबंधों पर सवाल खड़ा करती है, क्योंकि एस्केलेटर के पास इस प्रकार का हादसा सुरक्षा मानकों की घातक लापरवाही को दर्शाता है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और जांच जारी है. बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. परिवार वालों को रो-रो कर बुरा हाल है. हालांकि महिला ने इस घटना की कल्पना भी नहीं की होगी.
पुलिस ने इस हादसे के बाद मॉल प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था पर रिपोर्ट मांगी है और घटना के कारणों की जांच करने का आश्वासन दिया है. यह घटना सभी मॉल और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा मानकों की सख्ती से अनुपालना की आवश्यकता को उजागर करती है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके. इससे पहले भी मॉल में आग या अन्य कारणों से घूमने आए लोगों की जान जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: घर से छाता लेकर जरूर निकलें! दिल्ली में बारिश के आसार, जानें- कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?