Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने अपहरण कांड की गुत्थी को सुलझाने का दावा किया है. दो महीने की बच्ची का अपहरण रविवार को गोल मार्केट इलाके के पास से हुआ था. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल के बाद पुलिस को सफलता मिली. घटनास्थल पर लगे 100 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. फुटेज में एक महिला बच्ची को ले जाते हुए दिखाई दी. पुलिस ने टेक्निकल सर्विलेंस और ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद ली.


शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन के पास से एक शख्स को हिरासत में पुलिस ने लिया. रुधिर नाम का आरोपी गूंगा और बहरा है. पुलिस ने छापेमारी कर अनीता देवी उर्फ नीतू नाम की महिला को गिरफ्तार कर लिया. अनीता के पास 5 साल का लड़का और 2 साल की लड़की संदिग्ध हालात में मिले. पूछताछ में महिला ने दो महीने की बच्ची को उठाने की बात कबूल ली. उसने बताया कि बच्ची को पति दीपक सत्संगी के हवाले कर दिया है. पुलिस के मुताबिक पति पत्नी की मंशा बच्ची को बेचने की थी.


दिल्ली में बच्चा चोर गिरोह का भंडाफोड़


महिला ने बताया कि पति टूंडला के लिए ट्रेन में सवार हो चुका है. अपहरण कांड में पति की भूमिका सामने आने के बाद पुलिस ने टीम को टुंडला स्टेशन रवाना किया. दिल्ली पुलिस ने दीपक सत्संगी को टूंडला रेलवे स्टेशन के पास गिरफ्तार कर बच्ची को बरामद कर लिया. पुलिस के मुताबिक दीपक सत्संगी भी गूंगा और बहरा है. पत्नी के पास से बरामद दोनों बच्चों की जानकारी जुटायी जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि बच्चा चोर गिरोह का नेटवर्क भी खंगाला जा रहा है. पूछताछ के जरिये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अब तक गिरोह चोरी के बाद कितने बच्चों को बेच चुका है. दिल्ली पुलिस ने बच्चा चोर गिरोह के मंसूबे को नाकाम कर दिया. 


ये भी पढ़ें-


मालवीय नगर की पार्षद सरिता फोगाट की 'घर वापसी', BJP छोड़ फिर थामा AAP का दामन