Delhi News: दिल्ली में ट्रैक्टर की आवाज से बिदक गई भैंस तो चला दी गोली, बच्चे को लगी, हालत गंभीर
Delhi Crime: भैंस बिदकने से वह इतना नाराज हो गया कि उसने आपा खो दिया और गुस्से में आकर फायर कर दिया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
![Delhi News: दिल्ली में ट्रैक्टर की आवाज से बिदक गई भैंस तो चला दी गोली, बच्चे को लगी, हालत गंभीर Delhi child shot due to minor dispute condition critical police in search of absconding accused Delhi News: दिल्ली में ट्रैक्टर की आवाज से बिदक गई भैंस तो चला दी गोली, बच्चे को लगी, हालत गंभीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/30/9d6e4ab248f2e36b3559fd9e74ee65c01664500817655367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Crime News: महानगरों में छोटी मोटी बातों पर बड़े विवाद हो जाना कोई नई बात नहीं है. कई बार तो बहुत मामूली बात पर लोग एक दूसरे की जान तक लेने पर आमादा हो जाते हैं. इस तरह की घटनाओं में कई लोगों की जान जा भी चुकी है. बावजूद इसके ये अपराधी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसकी वजह चाहे जो भी हो लेकिन यह हैरान और चिंतित करने वाली बात तो है ही. आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. ऐसा ही एक मामला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आया है. यहां एक शख्स ने इतनी छोटी बात पर गोली चला दी जिसे सुनकर आपको शायद विश्वास भी न हो. इस गोली का शिकार बन गया एक बच्चा.
इस वजह से चलाई गोली
घटना दिल्ली के कंझावला इलाके की है. यह घटना मीर विहार इलाके में शनिवार को हुई. यहां एक शख्स ने ट्रैक्टर की आवाज से अपनी भैंस बिदकने की वजह से गोली चला दी. यह गोली 12 साल के एक बच्चे को लग गई जिसकी हालत अभी गंभीर है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. ट्रैक्टर की आवाज से भैंस बिदकने से वह इतना नाराज हो गया कि उसने आपा खो दिया और गुस्से में आकर फायर कर दिया. घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया. पुलिस केस दर्ज करके उसकी तलाश में जुटी है. पुलिस उसकी तलाश के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है.
घर से ले आया रिवाल्वर
पुलिस इस बात का इंतजार कर रही है कि बच्चा ठीक हो जाए तो उसका भी बयान लिया जाए. जैसे ही गोली चलने की जानकारी मिली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची लेकिन तबतक आरोपी मौके से फरार हो चुका था. ट्रैक्टर के चालक ने पुलिस को बताया कि ट्रैक्टर की आवाज की वजह से भैंस बिदकने के बाद उन लोगों ने गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद उन्होंने घर से रिवाल्वर लाकर उसपर गोली चला दी जो वहां मौजूद बच्चे को लग गई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)