Delhi Children Covid-19 Vaccination: राजधानी दिल्ली में 15-17 आयु वर्ग के युवाओं के कोवैक्सिन (covaxin) की दूसरी खुराक के लिए एलिजिबल बनने के बाद से अब हर चौथे किशोर को पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है. सोमवार तक 8.8 लाख बच्चों को कोवैक्सिन (covaxin) की पहली खुराक और 3.1 लाख को दोनों डोज दी जा चुकी थी.
स्कूल जाने वाले 78.6% किशोरों को वैक्सीन की एक खुराक दी जा चुकी है
अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली में अनुमानित किशोर आबादी 10,14,000 है. दिल्ली सरकार द्वारा किए गए अनुमान के अनुसार, इस आयु वर्ग के लगभग 7.5 लाख छात्र उसके द्वारा संचालित स्कूलों में पढ़ते हैं, इसके अलावा सरकार द्वारा सहायता प्राप्त स्कूलों में 50,000 से अधिक और निजी स्कूलों के 3.3 लाख छात्र पढ़ते हैं.. वहीं इस अंकगणित के अनुसार, स्कूल जाने वाले 78.6% किशोरों को वैक्सीन की एक खुराक दी जा चुकी है, जबकि 27.3% फुली वैक्सीनेटेड हो चुके हैं.
Delhi News: SDMC की अनूठी पहल, अब ट्विटर पर शिकायत कर अपने इलाके का कूड़ा करवाएं साफ
अधिकारी बच्चों को टीकाकरण के लिए कर रहे प्रेरित
बता दें कि 15-17 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण 3 जनवरी को शुरू हुआ था. 31 जनवरी से शुरू होने वाले 28 दिनों के अंतराल के बाद, टीका लगाए गए किशोर दूसरी खुराक के लिए एलिजिबल हो चुके हैं. वहीं दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि इस ग्रुप के टीकाकरण की गति तेज है, लेकिन जिला अधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि असुरक्षितों को उनकी पहली खुराक जल्द से जल्द मिले. साथ ही, टीकाकरण को लेकर किशोरों में उत्साह के बावजूद, जिला अधिकारी अभी भी उन्हें एसएमएस के माध्यम से दूसरी खुराक लेने की अपील कर रहे हैं.
दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम जिले सबसे ज्यादा बच्चों का वैक्सीनेशन हुआ
गौरतलब है कि दक्षिण-पश्चिम जिले में रविवार तक सबसे ज्यादा बच्चों का टीकाकरण किया गया है. यहां रविवार तक 1 लाख 19 हजार 301 बच्चो का पूरी तरह से टीकाकरण हो चुका था. वहीं उत्तर पूर्वी जिले में 43,804 बच्चों का वैक्सीनेशन हुआ. उत्तर-पश्चिम में भी एक लाख से अधिक युवाओं को पहली खुराक दी जा चुकी थी. इसके बाद पश्चिम (89,882), उत्तर-पूर्व (86,574) और दक्षिण-पूर्व (82,113) का स्थान रहा.
जब पूरी तरह से टीके लगाने वाले किशोरों की बात आती है, तो दक्षिण-पश्चिम जिले में दूसरी सबसे बड़ी संख्या 35,778 है. उसके बाद उत्तर-पश्चिम (28,423), दक्षिण-पूर्व (27,190), दक्षिण (22,801) और शाहदरा (22,717) का स्थान आता है. दूसरी ओर, नई दिल्ली जिले में रविवार तक सबसे कम पहली खुराक 53,524 दी गई थी, जबकि उत्तर में सबसे कम दूसरी खुराक 15,563 दी गई थी.
ये भी पढ़ें