(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Hospital Fire: दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में लगी भयंकर आग, 7 मासूमों की मौत
Delhi Children Hospital Fire Tragedy: अग्निकांड की चपेट में कुल 12 नवजात आए थे, जिन्हें फायर डिपार्टमेंट ने रेस्क्यू किया, लेकिन 7 की ही जान बच सकी. इनमें से 5 अस्पताल में भर्ती हैं और एक वेंटिलेटर पर है.
Delhi Children Hospital Fire: दिल्ली में बच्चों के एक अस्पताल में शनिवार देर रात बड़ी आग लगने से 7 नवजात मासूमों की मौत हो गई है. फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, इस दर्दनाक हादसे में 12 बच्चों को रेस्क्यू किया गया था, जिनमें से 7 ने दम तोड़ दिया. वहीं, 5 बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं और एक वेंटिलेटर पर है.
फायर डिपार्टमेंट ने ही जानकारी दी है कि शनिवार (25 मई) की देर रात 11.32 पर पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में एक बेबी केयर सेंटर में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद तुरंत 9 फायर ब्रिगेड को घटनास्थल पर रवाना किया गया. अधिकारियों ने बताया कि 12 नवजात शिशुओं को बिल्डिंग से बाहर निकाल लिया गया था, लेकिन इलाज के दौरान 7 की मौत हो गई. एक बच्चे समेत 6 और शिशुओं का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
VIDEO | Fire breaks out at a baby care centre in Delhi's Vivek Vihar. More details awaited. pic.twitter.com/OFvb5Tjpra
— Press Trust of India (@PTI_News) May 25, 2024
आग लगने के कारणों का नहीं चला पता
अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि अस्पताल में आग किन कारणों से लगी. दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट इस बात की छानबीन कर रहे हैं.
शाहदरा में भी एक बिल्डिंग में देर रात लगी आग
दिल्ली के शाहदरा इलाके के आज़ाद नगर वेस्ट में में एक आवासीय बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली थी. यहां दमकल विभाग की कई गाड़ियां भेजी गईं और 13 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. राहत की खबर रही कि किसी कोई हताहत नहीं हुआ. सभी को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि शनिवार और रविवार की दर्मियानी रात में करीब 2.35 पर उन्हें आग की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत 5 फायर ब्रिगेड को घटनास्थल पर रवाना किया गया.
यह भी पढ़ें:राजकोट में आग की घटना पर CM अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख, बच्चों समेत 24 की गई जान