Delhi News: दिल्ली पर्यटन विभाग और एनएसडी की तरफ से राजधानी के राजघाट स्थित गांधी स्मृति और दर्शन समिति में बच्चों के लिए 'थियेटर फेस्टिवल' का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन 15 जून से लेकर 25 जून तक आयोजित किया जाएगा, जो बच्चों का उत्साह बढ़ाने वाला होगा. इसके पीछे मुख्य मकसद बच्चों को रंगमंच की सुविधा प्रदान करना है. ताकि वह अपने कौशल और प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें. इस थियेटर फेस्टिवल में 8 वर्ष से लेकर 16 वर्ष तक के बच्चे शामिल होंगे. इस दौरान प्रत्येक बैच में 30 बच्चों के साथ कुल 150 चयनित बच्चों के लिए थिएटर कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी. चिल्ड्रन थियेटर फेस्टिवल के लिए 29 मई से आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं. 


थियेटर फेस्टिवल' का आयोजन 15 जून से लेकर 24 जून किया जाएगा. थिएटर वर्कशॉप दोपहर तीन बजे बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा. इसके अलावा 19 से लेकर 24 जून तक शाम 6 बजकर 30 मिनट पर बच्चों के लिए नाटकों का मंचन होगा. 25 जून को इस थियेटर फेस्टिवल का समापन किया जाएगा, जिसमें छात्रों के अलग-अलग बैच द्वारा नाटक का प्रदर्शन किया जाएगा. थियेटर फेस्टिवल को दिल्ली पर्यटन विभाग की ओर से एक अनोखा प्रयास माना जा रहा है. थियेटर फेस्टिवल का आयोजन एनएसडी के सहयोग से किया जा रहा है. इसका आयोजन बच्चों की रुचि को ध्यार में रखते हुए किया जा रहा है. 


यहां से कर सकते हैं आवेदन


दिल्ली पर्यटन विभाग और एनएसडी के संयुक्त प्रयास से इस थियेटर फेस्टिवल का आयोजन बच्चों के लिए किया जा रहा है. इवेंट मैनेजर अनुदीप ने एबीपी लाइव से बताया कि इसका आयोजन बच्चों के उत्साह और उनके कौशल को बढ़ाने वाला होगा. इस फेस्टिवल में भाग लेने के लिए डीटीटीडीसी  की वेबसाइट www.delhitourism.gov.in के माध्यम से 9 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. आवेदकों का चयन 12 जून 2023 को किया जाएगा और चयनित बच्चों की अंतिम सूची उम्मीदवारों के रूप में 13 जून 2023 को जारी की जाएगी. जो भी चयनित बच्चे होंगे उन्हें पूरी तरह से निशुल्क जलपान और कार्यशाला के लिए आवश्यक सुविधाएं व सामग्री भी प्रदान की जाएगी.


यह भी पढ़ें:  Delhi Politics: 'Arvind Kejriwal ने CCTV लगवा लिए, नहीं तो...,' AAP प्रवक्ता का तंज- एलजी सिर्फ गवर्नमेंट के काम में डालते रहेंगे बाधा!