Delhi News: राजधानी दिल्ली में चीनी मांझा बेचना प्रतिबंधित है. यह सुनिश्चित करते हुए दिल्ली के कई इलाकों में लगातार छापेमारी कर रही है. इस कड़ी में चीनी मांझा की बिक्री पर रोक लगाते हुए दिल्ली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं उत्तर-पश्चिम दिल्ली में विभिन्न स्थानों से प्रतिबंधित चीनी मांझे के 155 रोल जब्त किए हैं. दरअसल 15 की वजह से दिल्ली में चीनी मांझे की बिक्री काफी बढ़ जाती है.
पिछले दिनों गई थी एक शख्स की जान
बता दें कि पिछले दिनों (27 जुलाई) को इसी इलाके में रोहिणी सेक्टर-3 निवासी 30 वर्षीय सुमित रंगा हैदरपुर फ्लाईओवर से अपनी मोटरसाइकिल से गुजर रहे तभी चीनी मांझे से उनकी गर्दन कट गई. अस्पताल ले जाते हुए सुमित रंगा की मौत हो गई. इसके बाद से ही, इन खतरनाक मंझों को बेचने वाले लोगों को पकड़ने और उनके कब्जे से इस प्रतिबंधित खतरनाक धागे को बरामद करने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया हुआ है. वहीं पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 26 वर्षीय सागर, 24 वर्षीय अजय और 25 वर्षीय अश्विनी कुमार मौर्य के रूप में हुई है.
Supreme Court: हाईकोर्ट के फैसले को SC ने पलटा, दूसरी शादी के बाद महिला तय कर सकती है बच्चे का सरनेम
पुलिस ने की खास अपील
उत्तर-पश्चिम दिल्ली की डीसीपी उषा रंगनानी ने कहा कि "ये प्रतिबंधित पतंग के धागे धातु के पाउडर के लेप के कारण मजबूत होते हैं. यह मांझा आसानी से शरीर को काट सकते हैं, जिससे आदमी, जानवर औप पक्षी गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. सीआरपीसी की धारा 144 के तहत एक आदेश जारी किया गया है जिसमें निर्देश दिया गया है कि कोई भी व्यक्ति धातु के पाउडर से लिपटे इस खतरनाक धागे को स्टोर, बेच और इस्तेमाल नहीं करेगा. हम नागरिकों से भी आग्रह कर रहे हैं कि वे इस तरह के किसी भी धागे को न खरीदें और पुलिस को सूचित करें कि क्या वे किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में जानते हैं जो इन्हें क्षेत्र में बेच रहा है."
Dog Registration: कुत्तों के काटने की घटनाएं बढ़ीं, फिर भी रजिस्ट्रेशन नहीं करवा रहे दिल्ली वाले