Delhi News: पीएम मोदी द्वारा किए गए उद्घाटन के बाद कर्तव्यपथ (Kartavya Path) के दीदार को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. हर दिन लोग बड़ी संख्या में कर्तव्यपथ को देखने आ रहे हैं. ऐसे में जल्दी ही आपको यहां  आइसक्रीम, पानी पुरी, भुट्टा और पॉपकॉर्न बेचने वाले लगभग 120 रेहड़ी-पटरी वाले (Street Vendors) सामान बेचते नजर आएंगे. बता दें कि  कर्तव्यपथ के निर्माणकार्य के चलते पिछले 20 महीने से  इंडिया गेट (India Gate) और उसके आसपास स्ट्रीट वेंडर को सामान बेचने पर पाबंदी थी, लेकिन अब दिल्ली नगर परिषद (NDMC) ने सेंट्रल विस्टा एवेन्यू और उसके आसपास के क्षेत्रों  में स्ट्रीट वेंडर्स को सामना बेचने की अनुमति देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.


क्रेता-विक्रेताओं को इन नियमों का करना होगा पालन


एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स को अनुमति तो दी जाएगी लेकिन  उन्हें निर्धारित वेंडिंग जोन में ही सामना बेचने की अनुमति होगी. इसके अलावा क्रेता-विक्रेता को साफ-सफाई को लेकर खास ख्याल रखना होगा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) के साथ हुई बैठक के बाद एनडीएमसी को रेहड़ी-पटरी वालों को जगह आवंटित करे की प्रक्रिया शुरू करने की जानकारी मिली है.


लाइसेंस जांचने के बाद ही मिलेगी वेंडर्स को अनुमति
उन्होंने आगे कहा कि स्थान आवंटन प्रक्रिया शुरू के 6 वेंडिंग जोन में शुरू होगी. लाइसेंसिंग विभाग पुराने लाइसेंस धारकों के दस्तावेजों की जांच करेगा. उपाध्याय ने कहा कि शुरुआत में हर जोन में 15 आइसक्रीम ट्रॉली और 5 पानी बेचने वाले विक्रेताओं को अनुमति दी जाएगी और प्रवर्तन विभाग भी इस प्रक्रिया में शामिल होगा. उन्होंने बताया कि इंडिया गेट से लेकर रायसीना हिल्स तक 90 आइसक्रीम और 30 पानी विक्रेता काम करेंगे.


यह भी पढ़ें:


दिल्ली में 1,000 लो फ्लोर बसों की खरीद में हुए करप्शन के आरोपों पर LG का सख्त एक्शन, CBI को शिकायत भेजने की दी मंजूरी


1,000 लो फ्लोर बसों के मामले में CBI के पास शिकायत पहुंचने पर AAP ने पूछा- बसें खरीदी नहीं तो करप्शन कहां हुआ?