राजधानी दिल्ली (Delhi) की तीनों नगर निगमों (Delhi Municipal Corporation) का चुनाव इस साल अप्रैल में कराए जा सकते हैं. निगम चुनाव के लिए मतदान अप्रैल के दूसरे या तीसरे रविवार को कराए जा सकते हैं. राज्य के चुनाव आयोग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. आयोग की कोशिश है कि अप्रैल के तीसरे हफ्ते में चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाए और नगर निगमों में नए सदन के गठन का काम अप्रैल के चौथे हफ्ते तक पूरा हो जाए.


चुनाव की संभावित डेट क्या है


निगम चुनाव में मतदान के फीसद का बढ़ाने के लिए आयोग चुनाव को रविवार को कराने पर विचार कर रहा है. लेकिन अभी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है. चुनाव आयोग ने अनौपचारिक तौर पर सरकार को स्कूल बिल्डिंग को अप्रैल के दूसरे और तीसरे रविवार को रिजर्व रखने को कह दिया है. स्कूलों में ही मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.


Delhi Covid-19: क्या दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर का अंत हो गया, खतरा टल गया? जानिए- आंकड़े की जुबानी


इस बार रामनवमी 10 अप्रैल को है. उस दिन रविवार भी है. ऐसे में संभावना है कि निगम के चुनाव तीसरे रविवार 17 अप्रैल को कराए जा सकते हैं. दिल्ली चुनाव आयोग के चुनाव आयुक्त भी 20 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं. उनकी जगह पर आने वाले आयुक्त 21 अप्रैल को कामकाज संभालेंगे. ऐसे में संभावना है कि चुनाव आयुक्त चुनाव की प्रक्रिया अपने कार्यकाल में ही पूरा करने की कोशिश करें. 


पिछले चुनाव में कितना हुआ था मतदान


अखबार ''टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक 2017 में दिल्ली की तीनों नगर निगमों-उत्तरी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली नगर निगम और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के चुनाव 23 अप्रैल को कराए गए थे. इसके नतीजे 26 अप्रैल को घोषित किए गए थे. इस चुनाव में करीब 54 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया था. इससे पहले 2012 के चुनाव में 53.3 फीसदी मतदान हुआ था. 


JNU : रूस में जन्मी शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित बनीं JNU की पहली महिला कुलपति, जानिए कौन हैं


दिल्ली के तीनों नगर निगमों में करीब डेढ़ करोड़ मतदाता हैं. इनमें से 81.3 लाख पुरुष और 67.6 लाख महिला मतदाता हैं. चुनाव आयोग ने नई मतदाता सूची का प्रकाशन जनवरी के पहले हफ्ते में किया था.