Delhi Class 9 & 11 Students to be promoted according to the policy: दिल्ली डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन (Delhi Directorate of Education) ने घोषणा की है कि क्लास नौ और ग्यारह (Delhi Class 9 & 11 Students) के लिए साल 2021-22 में घोषित हुई प्रमोशन पॉलिसी इस बार भी लागू होगी. शिक्षा निदेशालय ने इसका विस्तार कर दिया है. इस पॉलिसी के अंतर्गत दिल्ली के सभी स्कूल (प्राइवेट और गवर्नमेंट) (Delhi Schools) आते हैं. जो छात्र इस बार 2021-22 के सेशन में हैं, वे इस पॉलिसी के तहत ही पास किए जाएंगे.


कोविड के कारण हुआ फैसला –


इस बारे में शिक्षा निदेशालय का कहना है कि क्लास नौ औस ग्यारह के लिए प्रमोशन पॉलिसी बढ़ाने के पीछे कारण 'असाधारण परिस्थितियां' हैं. शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, "कोविड-19 महामारी की असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए, संशोधित पदोन्नति नीति 2020-21 को शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए भी बढ़ा दिया गया है."


विभाग ने सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त गैर-सहायता प्राप्त (निजी) स्कूलों को डीओई द्वारा जारी इन दिशानिर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया है.


ऐसे मिलेंगे अंक –


छात्रों को पांचों विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे यानी 100 में से 33 अंक. एक या किसी भी विषय में 33 प्रतिशत के मिनिमम अंक तक पहुंचने के लिए छात्रों को अधिकतम 15 ग्रेस मार्क्स दिए  जाएंगे. यह केवल कक्षा 9, 11 के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने के लिए किया जाएगा. अंक इस आधार पर मिलेंगे - टर्म 1 मिड-टर्म परीक्षा के अंक, टर्म 2 अंतिम परीक्षा के अंक, आंतरिक मूल्यांकन, परियोजनाओं के अंक, प्रैक्टिकल परीक्षा में अंक .


यह भी पढ़ें:


Rajasthan: राजस्थान में निकली बंपर भर्तियों के लिए इस तारीख को होगा एग्जाम, आयोग ने जारी किया परीक्षा शेड्यूल 


Maharashtra Sarkari Naukri: मुंबई मेट्रो में निकली भर्ती, यहां जानें एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक पूरी जानकारी