Delhi 9th-11th result declared: दिल्ली कक्षा 9वीं-11वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना परिणाम
Delhi 9th-11th Exam Result: वेबसाइट क्रेश होने से रिजल्ट चेक करने में छात्रों को दिक्कत आ सकती है, ऐसे में छात्र कुछ देर बाद अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
New Result: दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने कक्षा 9 और कक्षा 11 के लिए साल 2022 का रिजल्ट जारी किया है. जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी थी वह दिल्ली शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट edustud.nic.in जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इन परीक्षाओं का आयोजन अप्रैल में किया गया था.
ऐसे चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट
. आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in या edustud.nic.in पर जाएं.
. होम पेज पर जाकर “Class 9 and 11 Results 2021-22" पर क्लिक करें.
.लॉग इन के लिए मांगी गई डिटेल जैसे जन्मतिथि या रॉल नंबर भरें.
. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा.
. रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.
छात्रा नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
https://edustud.nic.in/edu/examinationresult9and11.html
शिक्षा निदेशालय ने मार्च में कक्षा 9 और कक्षा 11 के छात्रों के लिए एक्सटेंशन (पदोन्नति नीति) के विस्तार की घोषणा की थी, जिसे 2022-21 में जारी किया गया था. पदोन्नति नीति शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए दिल्ली के स्कूलों, कक्षा 9 और 11 के निजी और सरकारी छात्रों पर लागू होगी. अधिक जानकारी के लिए आप शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
रिजल्ट जारी होने से वेबसाइट क्रैश: कक्षा 9 और कक्षा 11 का रिजल्ट जारी होने से वेबसाइट के क्रैश होने की खबरें मिली हैं. ऐसे में कुछ छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. यदि वेबसाइट खुल नहीं रही है तो परेशान न हों. ट्रैफिक कम होने के बाद वेबसाइट सामान्य रूप से खुलने लगेगी.
यह भी पढ़ें: