Delhi Transport Department: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) से पंजाब तक बसों के लिए एक नया रूट बनाने का रास्ता साफ हो गया है. दिल्ली के परिवहन विभाग ने इसके लिए ऑर्डर जारी कर दिया है. इस बनने वाले नए कॉरिडोर पर चलने वाली बसों को बिना जाम में फंसे सीधे एयरपोर्ट तक पहुंचने का रास्ता मुहैया करवाया जाएगा. 


ये होगा रूट
वहीं इस संबंध में दिल्ली के परिवहन विभाग ने रूट भी निर्धारित कर दिया है. कॉरिडोर पर पंजाब से चलने वाली बसें दिल्ली में सिंधु बॉर्डर के रास्ते, कैप्टन विक्रम बत्रा चौक, मधुबन चौक, जनकपुरी डिस्ट्रिक सेंटर, धौला कुआं और एरो सिटी अंडरपास होते हुए आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी. इससे एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी. 


Rajendra Nagar By Poll: राजेंद्र नगर से 20 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा, बीजेपी उम्मीदवार करोड़पति तो AAP प्रत्याशी के पास नहीं अपना घर


सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत कॉरिडोर की व्यवस्था
गौरतलब है कि परिवहन विभाग के आदेश में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के दिसंबर 1997 के आदेश के तहत सीधे कॉरिडोर की व्यवस्था की गई है. इस कॉरिडोर से पंजाब की तरफ से आने वाली बसें दिल्ली में बिना जाम में फंसे एयरपोर्ट पहुंच सकती हैं. वहीं बीते दिनों दिल्ली और एनसीआर के राज्यों के बीच परिवहन को लेकर एक आम समझौता भी हुआ था, जिसमें एनसीआर से बाहर के राज्यों को सीधे कॉरिडोर मुहैया कराने की बात पर सहमती हुई थी.


परमिट लेने के बाद चलेंगी बस
इस संबंध में बताया जा रहा है कि अभी तक कोई सीधा रूट आधिकारिक तौर पर तय न होने की वजह से बसों को परमिट जारी नहीं किए जा रहे हैं. हालांकि बड़ी संख्या में पंजाब से आने वाली बसें सीधे एयरपोर्ट तक जा रही थीं, लेकिन अब आधिकारिक तौर पर कॉरिडोर को मंजूरी मिलने के बाद अब बसों को परमिट भी जारी हो सकेंगे, जिससे राज्य को राजस्व का भी फायदा होगा.


Delhi Weather Update: दिल्ली में चार दिन पड़ेगी भीषण गर्मी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट