Delhi AQI Today: Delhi की आबोहवा कई इलाकों में खराब, डीटीयू में AQI 400 के पार
Delhi Pollution: दिल्ली में सोमवार सुबह के समय वायु गुणवत्ता सूचकांक रोहिणी इलाके में बेहद खराब दर्ज किया गया. मुंडका, द्वारका, आनंद विहार, बुरारी आदि इलाकों में प्रदूषण का स्तर बहुत खराब है.
Delhi Pollution News: देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों की आबोहवा इस बार दिवाली से पहले ही खराब हो गई है. मौसम के बदलने के साथ ही कुछ इलाकों में वायु गुणवत्ता (Delhi AQI) बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है. हरियाणा और पंजाब में पराली जलने (Stubble Burning) और अन्य वजहों से प्रदूषण स्तर बढ़ने लगा है. सोमवार को डीटीयू यानि रोहिणी इलाके में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब है. इसी तरह मुंडका, द्वारका, आनंद विहार, बुरारी, आईजीआई एयरपोट इलाके में भी दिल्ली की एयर क्वालिटी खराब हो चुकी है. सोमवार को दिल्ली का औसत तापमान रविवार की तरह 200 से ज्यादा यानि खराब श्रेणी में हैं.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली की औसत एक्यूआई 228 रहा. सोमवार को दिल्ली का औसत तापमान सुबह के समय 200 के पार है. जबकि सोमवार सुबह के समय डीटीयू इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक 411, मुंडका में 292, आनंद विहार में 291, द्वारका सेक्टर में 219, आइजीआई एयरपोर्ट में 198, सोनिया विहार 186 लोधी रोड 141 और आईटीओ में 150 दर्ज किया गया.
दिल्ली में औसत एक्यूआई 228
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक पिछले 24 घंटे के दोरान 228 रहा. ब ता दें कि 0 से 50 के बीच AQI को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब', 401से 500 के बीच 'गंभीर' और 500 से ऊपर माना जाता है. '
सख्ती से लागू करें विंटर एक्शन प्लान
दरअसल, हर साल सर्दी का मौसम शुरू होने से पहले दिल्ली में वायु प्रदूषण से लोगों का सांस लेना भी दूभर हो जाता है. इस बार भी दिवाली से पहले राजधानी की खराब आबोहवा के मद्देनजर दिल्ली सरकार का ग्रीन वार रूम एक्टिव मोड पिछले कुछ दिनों से है. वहीं, दिल्ली में ग्रैप सिस्टम 10 अक्टूबर 2023 से ही लागू है. 15 प्वाइंट विंटर एक्शन प्लान को लागू करने पर जोर दिया जा रहा है. इतना ही नहीं, इस बार दिल्ली सरकार ने सख्ती के विंटर एक्शन प्लान पर अमल के आदेश दिए हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली में सोमवार को हल्की बारिश की संभावना, बादल छाए रहने का अनुमान