Delhi AQI Today: दिल्ली के तापमान में गिरावट के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सर्दी ने आहट तो दे दी है, लेकिन प्रदूषण का खतरा काफी ज्यादा बढ़ गया है. एक तरफ दिल्ली की हवा की गुणवत्ता रविवार को बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई, जबकि न्यूनतम तापमान शनिवार को इस सीजन में अब तक के सबसे निचले स्तर पर यानि 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत से तीन डिग्री कम है, जबकि हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर सापेक्षिक आर्द्रता 83 प्रतिशत दर्ज की गई.


प्रदूषण का स्तर जानलेवा


मौसम विभाग ने दिन के दौरान मुख्य रूप से आसमान साफ रहने का अनुमान लगाया है. राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार आनंद विहार में एक्यूआई 345, बवाना में 317, द्वारका सेक्टर आठ में 313, आईटीओ में 309, जहांगीरपुरी में 301, आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल में 266, अलीपुर में 218, सीआरआरआई मथुरा रोड 217 और डीटीयू रोहिणी इलाके में 200  दर्ज किया गया. यानि दिल्ली की आबोहवाल बहुत खराब हो गई. प्रदूषण का स्तर बुजुर्ग और बच्चों के लिए जानलेवा होता जा रहा है. दोनों श्रेणियों के लोगों को प्रदूषण को लेकर सचेत रहने की जरूरत है. 


दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को शून्य से 50 के बीच एक AQI को अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर माना जाता है.



बारिश की संभावना


आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत से तीन डिग्री कम है. मौसम विभाग के अनुसार आज आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान है. मानक वेधशाला सफदरजंग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. रात के समय बूंदाबादी और हल्की बारिश की भी संभावना है. 


Delhi Premium Bus: दिल्ली में जल्द दौड़ेंगी प्रीमियम बसें, क्या होंगी सुविधाएं और कितना देना होगा किराया, जानें सबकुछ