Delhi Cluster Bus News: DTC अधिकारियों के साथ बैठक का नहीं निकला सार्थक नतीजा, ड्राइवर और कंडक्टर कहीं और करें जॉब की तलाश
Cluster Bus vs DTC Bus: दिल्ली परिवहन विभाग के अधिकारियों ने साफ-साफ कह दिया है कि सभी लोग अपने लिए नए अवसर की तलाश करें.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में आवागमन को लेकर रोजाना भारी संख्या में लोगों द्वारा क्लस्टर बसों का प्रयोग किया जाता है. इस बीच खबर है कि बीते दिनों कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद 330 क्लस्टर बसों के संचालन को बंद कर दिया गया है. बड़ी संख्या में क्लस्टर बसों का संचालन बंद होने से ड्राइवर और कंडक्टर पर बेरोजगारी की तलवार लटक गई है. अपने भविष्य को संकट में देखते हुए ड्राइवर कंडक्टर द्वारा विभागीय अधिकारियों के साथ बातचीत और प्रदर्शन के माध्यम से उम्मीद जताई जा रही थी कि इस समस्या का कोई समाधान निकाल लिया जाएगा.
इस मामले में ताजा अपडेट यह है कि क्लस्ट बस ड्राइवरों-कंडक्टरों और डीटीसी अधिकारियों के बीच बातचीत का सार्थक नतीजा नहीं निकला. दिल्ली परिवहन विभाग के अधिकारियों ने साफ-साफ कह दिया है कि सभी लोग अपने लिए नए अवसर की तलाश करें. यानी क्लस्टर बसों में नौकरी की उम्मीद न कर, कहीं और गाड़ी चलाएं.
राजधानी का सफर आसान बनाने वाले सड़कों पर
इस मामले को लेकर एबीपी लाइव ने जब क्लस्टर बस ड्राइवरों से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि 10 अप्रैल से क्लस्टर बसों का परिचालन बंद होने से हम सभी साथियों के ऊपर रोजगार का बड़ा संकट आ चुका है. इसको लेकर हमारा परिवहन विभाग से बातचीत भी बेनतीजा रहा. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि वह इसमें ड्राइवर और कंडक्टर की कोई मदद नहीं कर सकते. यह निजी कंपनी से संबंधित करार का विषय है. निजी कंपनी द्वारा करार खत्म होने पर बसों का संचालन बंद किया गया है. बेहतर होगा कि जल्द से जल्द क्लस्टर बस ड्राइवर और कंडक्टर द्वारा कोई और अवसर तलाश लें.
दिल्ली सरकार निकाले कोई रास्ता
10 अप्रैल को क्लस्टर बस का परिचालन बंद होने के बाद क्लस्टर बस ड्राइवर विभागीय अधिकारियों के सामने अपनी मांग रख रहे हैं, जिनमें उन्हें अन्य क्लस्टर के लिए चलने वाली बसों के संचालन में शामिल करने की मांग है. इसके अलावा, दिल्ली के ग्रामीण व अन्य रूट पर इन्हीं क्लस्टर बसों का संचालन शुरू करने की मांग की जा रही है. सरकार से भी अपनी मांग रखते हुए क्लस्टर बस ड्राइवर व कंडक्टर ने कहा कि ऐसे संकट के समय में हम दिल्ली सरकार से आग्रह करते हैं कि वह इस मामले पर संज्ञान लेते हुए हमारे लिए कोई रास्ता निकाले.
यह भी पढ़ें: Gurugram: गर्भपात के दौरान महिला की मौत, पति ने डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस ने CMO से की...