Delhi News: दिल्ली की सत्ता से बाहर होने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) अपनी अगली रणनीति पर काम कर रही है तो साथ ही अब तक सीएम के नाम का ऐलान ना करने पर बीजेपी पर भी हमलावर है.आप नेता गोपाल राय ने कहा कि ''चुनाव संपन्न हुए 10 दिन हो गए हैं. बीजेपी अभी तक मुख्यमंत्री और मंत्री नहीं तय कर पाई है. बीजेपी के पास मुख्यमंत्री न कल था न आज है.''
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में आप विधायक गोपाल राय ने कहा, ''मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर बीजेपी में खींचतान चल रही है. बीजेपी में गुटबाजी है. मुझे लगता है कि अगले 5 साल दिल्ली को तीन मुख्यमंत्री मिलेंगे. ऐसा लग रहा है कि दिल्ली में अस्थिर सरकार चलेगी.'' गोपाल राय ने आगे कहा, ''पीएम विदेश से लौट आए हैं. अभी तक सीएम का ऐलान क्यों नहीं हुआ? बीजेपी सीएम को लेकर केवल तारीख पर तारीख दे रही है. दिल्ली के इस बार के चुनाव में मतदाता दहशत में थे. चुनाव में धन-बल का प्रयोग हुआ.''
19 फरवरी को आप की बड़ी बैठक
अपनी पार्टी की रणनीतियों को लेकर गोपाल राय ने कहा, ''हर काम को लेकर आम आदमी पार्टी का संगठन दिल्ली की जनता के साथ खड़ा रहेगा. दिल्ली के लोगों की आवाज हम कल भी थे और आज भी हैं. 19 तारीख को आप की दिल्ली में बैठक होगी जिसमें हमलोग संगठन और दिल्ली को लेकर क्या करना है यह तय करेंगे.''
दिल्ली में 20 फरवरी को शपथ ग्रहण
बता दें कि ऐसी जानकारी आ रही है कि बीजेपी 19 फरवरी को विधायक दल की बैठक बुलाएगी. इसके बाद 20 फरवरी को शपथ ग्रहण होगा. इसके लिए रामलीला मैदान को तय किया गया है. शपथ ग्रहण को लेकर बीजेपी की ओऱ से तैयारी शुरू कर दी गई है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 48 और आप ने 22 सीटें जीती हैं. इसके साथ ही आप के 10 साल का वर्चस्व दिल्ली में समाप्त हो गया.
ये भी पढ़ें- Delhi CM: दिल्ली सीएम का नाम सामने न आने पर अतिशी का BJP पर हमला, कहा-'पीएम मोदी को...'