दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर एक बार फिर से बीजेपी पर हमला बोला है. सीएम केजरीवाल ने हाल ही में एक न्यूज चैनल में दिए गए इंटरव्यू में कहा बीजेपी ने 15 साल एमसीडी में जितना भ्रष्टाचार किया, दिल्ली की जनता उसके खिलाफ गुस्सा जाहिर करना चाहती थी. बीजेपी मेरे से नहीं डरती, बीजेपी जनता से डरती है.
बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी वह मेरे नहीं घबरा रही है, वो दिल्ली की जनता से डर रही है. दिल्ली के अंदर 15 साल में जितना एमसीडी ने भ्रष्टाचार किया है उसे देख मुझे दुख होता है. वहीं दिल्ली एमसीडी के एकीकरण के बिल पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि बिल छोटी चीज है, बिल सरकारें, पार्टियां आती-जाती रहती हैं.
देश बड़ा देश के संविधान और लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने जान की बाजी लगाकर देश को आजाद कराया एक संविधान लिखा. संविधान में लिखा एक जनतंत्र होगा और जनता सरकार चुनेगी. पांच साल के बाद दिल्ली में एमसीडी में चुनाव होने थे, लेकिन बीजेपी ने तय किया कि चुनाव नहीं करेंगे. आप चुनाव से एक साल पहले कर लेते या एक साल बाद कर लेते.
Delhi News: बीजेपी नेताओं की इस बात पर सीएम केजरीवाल को आती है हंसी, इंटरव्यू में किया खुलासा
इस बिल में एक ही चीज है कि 272 वार्डों का घटाकर 250 कर दिया जाएगा. इस पूरे बिल का एक ही मकसद है कि चुनाव टल सकें. इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि मैं ना कांग्रेस को हराने आया हूं ना BJP को. मेरे लिए देश जरूरी है. ये पार्टियां अच्छे काम करें, देश को आगे ले जाए, और नहीं किया तो जनता हमें मौका देगी.